Bihar Govt Recruitment 2019 : सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कनिष्ठ विश्लेषक, खाद्य विश्लेषक, सहायक लोक विश्लेषक, वरिष्ठ विश्लेष्क, सहायक रासायनिक विश्लेषक और माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Bihar Health Department Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-पात्र उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए 11 से 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Govt Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 105
-Food Safety Officer - 91 posts
-Junior Analyst -1 post
-Food Analyst - 6 posts
-Assistant Public Analyst, - 4 posts
-Senior Analyst - 1 post
-Assistant Chemical Analyst - 1 post
-Microbiologist - 1 post
Bihar Government Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) : उम्मीदवार के पास Bachelors in Food and Technology या Diary Technology या Bio-Technology या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
-कनिष्ठ विश्लेषक (Junior Analyst) : Science and Food Analysis में डिग्री और साथ ही एक साल काम करने का अनुभव
-वरिष्ठ विश्लेष्क (Senior Analyst) : Science and Food Analysis में डिग्री और साथ ही 3 साल काम करने का अनुभव
Bihar Health department job : उम्र सीमा
-37 साल
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZXKhVi
No comments:
Post a Comment