Thursday, January 10, 2019

NVS Recruitment 2019 : Navodaya Vidyalaya Samiti में निकली 251 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

NVS Recruitment 2019 : Navodaya Vidyalaya Samiti ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Jawahar Navodaya Vidyalayas Principal, Post Graduate Teacher और NVS HQ/Regional Office में Assistant Commissioner, Assistant, Computer Operator के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

NVS Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 15 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी

-आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक : 15 जनवरी, 2019

-आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक बंद होने की तिथि : 15 फरवरी, 2019

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि (संभावित) : 10 मार्च, 2019

-लिखि परीक्षा की तिथि : मार्च, 2019 का अंतिम सप्ताह

NVS Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-Principal (Group-A) : 25 पद

-Assistant Commissioner (Administration) (Group-A) : 3 पद

-Assistant (Group-C) : 2 पद

-Computer Operator (Group-C) : 3 पद

-Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : 218 पद

NVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-Principal (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री, बीएड या समकक्ष शिक्षण डिग्री

-Assistant Commissioner (Administration) (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री, नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण करना

-Assistant/Computer Operator (Group-C) : मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा प्रविष्टि में कौशल

-Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : संबंधित विषय में NCERT के Regional College of Education से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ्ज्ञ दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हो

NVS Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-प्रिसिंपल : 1500 रुपए

-Assistant Commissioner (Administration) : 1500 रुपए

-PGTs : 1000 रुपए

-Assistant : 800 रुपए

-Computer Operator : 800 रुपए

NVS Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

NVS Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भविष में संदर्भ के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TALAXa

No comments:

Post a Comment