राजस्थान के राजकीय अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। चयन का आधार लिखित परीक्षा और ओपन इंटरव्यू होगा। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने शनिवार को झालाना स्थित सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस में आयोजित राजकीय अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक में पदों को भरने के संकेत दिए।
ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि वे अपने कमरों में नहीं बैठें, बल्कि फील्ड में जाकर नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घट रही है। इसके लिए इनमें रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलें।
ये संकेत भी दिए
(1) विद्यार्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डिग्री देने।
(2) छात्राओं के लिए नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण।
(3) विद्यार्थियों को मामूली दर पर आइआइटी के लिए कोचिंग सुविधा के लिए भी सिस्टम विकसित करने।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LWrpR6
No comments:
Post a Comment