SAIL Recruitment 2019 : steel authority of india (SAIL), Bokaro ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Operator-cum-Technician Trainee and Attendant-cum-Technician Trainee पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2019 है।
कुल पद : 275
पद का नाम
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : 95
-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 10
-Attendant-cum-Technician Trainee (AITT) : 121
-Attendant-cum-Technician Trainee (ITI) : 49
SAIL Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : इस पद के लिए matriculate होने के साथ साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Electrical, Mechanical, Metallurgy, Chemical, Ceramics and Instrumentation में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।
Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : उम्मीदवार matriculate होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 1st Class Certificate of Boiler Competency में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।
Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होने के साथ ही एकीकृत स्टील प्लांट में ट्रेड अपरेंटिस के रूप में प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी करने के बाद NCVT, Govt. of India द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास कर रखा हो।
Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrician, Machinist, Welder, Fitter, Rigger trades के साथ क्लास 10 (आईटीआई) पास कर रखी हो।
SAIL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3), Attendant-cum-Technician Trainee (AITT/ITI) : 28 साल
-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 30 साल
नोट : सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
SAIL Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-SAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com पर लॉग इन करें
-अपनी पात्रता को देखने के लिए वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें
-Apply और I Agree लिंक पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारियां भरें
-भरी गई जानकारियों को अच्छे से पढऩे के बाद सबमिट करें
नोट : एक बार शुल्क अदा करने के बाद provisional Registration Slip जनरेट करने के लिए SAIL Web site पर State Bank Collect Reference No. और भुगतान करने की तिथि भरनी होगी। उम्मीदवारों को e-receipt और Registration Slip की फोटोकॉपी रखनी होगी क्योंकि चयन प्रक्रिया के किसी भी स्टेज पर उनसे इनकी मांग की जा सकती है।
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 फरवरी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Sc96Np
No comments:
Post a Comment