Wednesday, January 9, 2019

UPSC NDA notification 2019 जारी, 21 अप्रेल को होगी परीक्षा

Union Public Service Commission (UPSC) ने आधिकानिक नोटिफिकेशन जारी कर National Defence Academy (NDA) and Naval Academy (NA) examination (I) 2019 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू हो गई है, जो 4 फरवरी, 2019 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन 8 से 14 फरवरी, 2019 शाम 6 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं।

official website : www. UPSC .gov.in

NDA Exam 2019 के बारे में
-NDA exam 21 अप्रेल को NDA के Army, Navy और Air Force wings के लिए आयोजित होगा।

-जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें SSB interview के लिए बुलाया जाएगा।

-इस परीक्षा के जरिए करीब 329 पद भरे जाएंगे।

UPSC NDA, NA exam : रिक्ति विवरण
National Defence Academy में कुल पद : 342

पदों का बंटवारा
-आर्मी : 208

-नेवी (नौसेना) : 42

-वायुसेना : 92

-नवल अकादमी में कुल पद : 50

पात्रता मानदंड
इस परीक्षा के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए या फिर भुटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए। वहीं, 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए आए तिब्बत शरणार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित युवक 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2003 से पहले पैदा नहीं हुए हों।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
National Defence Academy की सेना विंग :
उम्मीदवार ने 10+2 के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 12वीं या समकक्ष पास कर रखी हो।

Air Force and Naval Wings of National Defence Academy और Cadet Entry Scheme at the Indian Naval Academy :
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10+2 पैटर्न के तहत 12वीं या समकक्ष भौतिकी और गणित में पास कर रखी हो।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और Services Selection Board (SSB) की ओर से लिए गए साक्षात्कार में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TD5wsq

No comments:

Post a Comment