आज के दौर में बहुत से लोग अपनी नौकरी छोडक़र बतौर फ्रीलांसर काम करने को तरजीह दे रहे हैं। अगर आप भी बिना किसी समयसीमा में बंधकर, आजादी के साथ और अपनी तरह से काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग को चुन सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक फ्रीलांस प्रोफेशनल्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है। फ्रीलांसिंग करते समय आप अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से काम कर सकते हैं, बशर्ते आपका काम बेहतरीन होना चाहिए। इसके अलावा भी एक फ्रीलांसर के तौर पर आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जो आपकी सफलता की राह को आसान बनाते हैं। जानिए, फ्रीलांसिंग में मिलने वाले इन फायदों के बारे में-
चुनने की आजादी
एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से अपने क्लाइंट्स और अपने प्रोजेक्ट्स चुन सकते हैं। जो लोग आपके लिए फायदेमंद हों और आपकी रुचि के अनुसार हों, आप उनके साथ काम करना चुन सकते हैं।
फ्लेक्सिबिलिटी
फ्रीलांसिंग करते वक्त आपको किसी भी समय और दुनिया की किसी भी जगह से काम करने की आजादी होती है। सबसे जरूरी होता है कि आप समय पर अपनी तरफ से बेहतरीन काम करके क्लाइंट को दें, भले ही आप कहीं से भी काम करें और किसी भी समय काम करें।
ज्यादा कमाने का मौका
फ्रीलांसिंग आपको मौका देती है कि आप किसी भी शहर के या देश के क्लाइंट के लिए काम करें और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप एक जगह बैठकर भी अलग-अलग शहरों व देशों के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर मिलता है और ज्यादा कमाने का मौका भी मिलता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U9oFTl
No comments:
Post a Comment