Saturday, September 15, 2018

Railway Recruitment 2018 : NER ने 21 पदों के लिए अधिसूचना जारी की

उत्तर पूर्व रेलवे (NER) के भर्ती सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप सी के कई पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2018 है। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट लाइब्रेरियन व जूनियर एपिग्राफिस्ट के पदाें पर भर्ती निकली, करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट : NER .indianrailways.gov.in

NER recruitment 2018 : रिक्ति विवरण

यह भी पढ़ें : राइट्स लिमिटेड में सिविल इंजीनियर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

कुल पद : 21

-खिलाडिय़ों के लिए कुल पदों की संख्या (पुरूष) : 1 पद

-खिलाडिय़ों के लिए कुल पदों की संख्या (महिला) : 1 पद

-क्रिकेट के लिए कुल पद (पुरूष) : 2 पद

-हैंड बॉल के लिए कुल पद (पुरुष) : 2 पद

-हैंड बॉल के लिए कुल पद (महिला) : 3 पद

- कबड्डी के लिए कुल पद (पुरूष) : 3 पद

- वॉलीबॉल के लिए कुल पद (पुरूष) : 2 पद

-बास्केटबॉल के लिए कुल पद (पुरूष) : 1 पद

-बास्केटबॉल के लिए कुल पद (महिला) : 21 पद

-कुश्ती के लिए कुल पद (पुरूष) : 1 पद

-तैराकी के लिए कुल पद (पुरूष) : 1१ पद

-भारोत्तोलन के लिए कुल पद (महिला) : 2 पद

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

-ग्रेड पे 1900/2000 वाले पदों के लिए : आवेदक १२वीं पास होने चाहिएं।

-ग्रेड पे 2400 (टेक्नीकल) वाले पदों के लिए : आवेदक ने 12वीं कक्षा गणित या भौतिकी या समकक्ष में उत्तीर्ण कर रखी हो।

-ग्रेड पे 2800 वाले पदों के लिए : आवेदक स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्र सीमा
01 जनवरी, 2019 के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। अधिसूचना के मुताबिक, उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन उनके परीक्षण के आधार और खेल एवं शैक्षिक उपलब्धियों के मूल्यांकन पर किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क

-एससी/एसटी, दिव्यांग, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार : 250 रुपए

-सामान्य वर्ग : 400 रुपए

नोट : आवेदन शुल्क उन उम्मीदवारों को रिफंड कर दिया जाएगा जो टेस्ट में शामिल होंगे।

इस तारीख को रखें याद
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2018 (शाम 5 बजे तक) है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MBdsqi

No comments:

Post a Comment