Wednesday, September 26, 2018

नेवल डॉकयार्ड में अपरेंटिस के पदाें पर बंपर भर्ती, करें आवेदन

Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2018, नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में रिक्त पदों का विवरणः
ट्रेड अपरेंटिस - 118 पद

फिटर, Fitter - 01 पद
कम्प्यूटर फिटर, computer Fitter- 02 पद
बाॅयलर मेकर, Boiler Maker - 02 पद
वैपन फिटर, Weapon Fitter - 25 पद
आइस फिटर क्रेन, ICE Fitter crane - 37 पद
सिविल वर्कस, Civil Works -18 पद
शिप फिटर, Ship Fitter - 12 पद
गायरो फिटर, Gyro Fitter - 06 पद
मशीनरी कंट्रोल फिटर, Machinery control Fitter - 06 पद
साेनार फिटर, Sonar Fitter - 06 पद
ब्लाॅकस्मिथ, Blacksmith - 01 पद

 

नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में Trade Apprentice के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण।
- 65 प्रतिशत अंकों के साथ प्रोविजनल नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट।


योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नौसेना डॉकयार्ड मुंबई अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आयु सीमाः नौसेना डॉकयार्ड मुंबई अपरेंटिस के रिक्त पदाें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रेल 1997 से 31 मार्च 2004 के बीच हुआ हो। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Naval Dockyard Mumbai में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www. bhartiseva.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में Trade Apprentice के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
अाॅनलाइन आॅवेदन शुरू होने की तिथिः 01 अक्टूबर 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 अक्टूबर 2018

 

Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2018 : नेवल डॉकयार्ड मुंबई में अपरेंटिस के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Oe86Gv

No comments:

Post a Comment