Tuesday, September 25, 2018

इन टिप्स को अपनाने से मिल सकती है बेहतरीन जॉब

अगर अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी शानदार जॉब न लगे तो हर किसी को निराशा हो सकती है। यदि आप सही रणनीति लेकर काम करें तो अच्छी नौकरी प्राप्त करना इतना कठिन भी नहीं है। जानते हैं किस तरह आप बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

पूरा शोध करें
आप कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी तलाश रहे हैं तो जॉब से जुड़ी हर तरह की रिसर्च करनी चाहिए। सही जानकारी आपके लिए सफलता का द्वार खोल सकती है। बाजार में उपलब्ध जॉब्स के प्रकार, रिक्तियों और भावी एम्प्लॉयर्स के बारे में जानकारी एकत्रित करें। भावी एम्प्लॉयर्स के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करें।

सॉफ्ट स्किल्स पर जोर
सॉफ्ट स्किल्स इंटरपर्सनल स्किल्स, सोशल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स का मेल होती हैं। इनसे आप हटकर नजर आते हैं। दोस्ताना अंदाज, पेशेवर कार्यशैली आदि सिखाई नहीं जा सकती है। आपको जीवन भर इनका अभ्यास करना पड़ती है।

अपना नेटवर्क बढ़ाएं
नौकरी के बारे में सही समय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए अच्छी नेटवर्किंग होना जरूरी होता है। यदि आपके पास कुशल लोगों का बड़ा और मजबूत नेटवर्क है, तो आपको बाजार में उपलब्ध जॉब्स के बारे में ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी मिल सकती है। इसलिए लगातार नए लोगों को ढूंढ़कर उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल करें।

जॉब इंटरव्यू की तैयारी करें
आपको जॉब इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह तैयारी करना चाहिए। इंटरव्यू के लिए जाने से पहले उस संस्थान के बारे में जितनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कर लें। इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं। अपने साथ अपने रेज्यूमे की कुछ अतिरिक्त प्रतियां जरूर रखें। पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू का सामना करें।

अपना मूल्य जानें
हो सकता है कि आपके पास काम का ज्यादा अनुभव न हो लेकिन यह सोचें कि आपके पास ऐसा क्या है, जो आपकी कीमत बढ़ाए। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आपके द्वारा विकसित की गई स्किल्स व हासिल किया गया अनुभव आपके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है।

इमेज बनाएं
आप जिन लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, उनकी नजर में आपकी अच्छी इमेज होनी चाहिए। उनसे संपर्क कर बताएं कि आपको उनका काम पसंद है। उनसे कॅरियर संबंधी सलाह लें। अच्छे प्रोफेशनल्स से मेल-मिलाप रखें।

रेज्यूमे अपडेट रखें
आपका रेज्यूमे आपकी पृष्ठभूमि, स्किल्स और क्वालीफिकेशंस का सार होता है। अच्छा रेज्यूमे आपके भावी एम्प्लॉयर के मन में आपकी अच्छी छवि का निर्माण करता है। आप अपनी शिक्षा, स्किल्स, उपलब्धियों और अनुभव को अपने रेज्यूमे में अच्छी तरह प्रस्तुत करें। कुछ भी नया होने पर अपना रेज्यूमे अपडेट अवश्य करें।

job opportunities
यूपीएससी
पद- प्रशासनिक अधिकारी आदि
पद संख्या- कुल 13 पद
अंतिम तिथि-11 अक्टूबर, 2018
upsc.gov.in

सीपीसीएल
पद- इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 42 पद
अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर, 2018
www.cpcl.co.in

एमएसएमई टूल रूम, हैदराबाद
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 15 पद
अंतिम तिथि-13 अक्टूबर, 2018
www.citdindia.org

नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड
पद- स्टाफ नर्स आदि
पद संख्या- कुल 53 पद
अंतिम तिथि- 12 नवंबर, 2018
nclcil.in

एनआइटी, सिक्किम
पद- रजिस्ट्रार आदि
पद संख्या- कुल 06 पद
अंतिम तिथि-15 अक्टूबर, 2018
www.nitsikkim.ac.in

सीएमईआरआइ
पद- टेक्नीकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 5 नवंबर, 2018
www.cmeri.res.in

एनपीसीआइएल
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 90 पद
अंतिम तिथि-10 अक्टूबर, 2018
www.npcil.nic.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xZjUT1

No comments:

Post a Comment