APDCL Recruitment 2018, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, असम ने फिल्ड असिस्टेंट, सहायक, असिस्टेंट अकाउंटस आॅफिसर व ड्राइवर के 1957 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 31 अक्टूबर 2018 तक अाॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( apdcl ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 1957
रिक्त पदों का नाम-
कार्यालय सह फील्ड सहायक, Office cum Field Assistant - 1000 पद
वेतनमान - 16800 - 60500 /- रूपए, ग्रेड पे - 5800/-।
सहायक, Assistant - 872 पद
वेतनमान - 12400 - 47400 /- रूपए, ग्रेड पे -4500/-।
सहायक लेखा अधिकारी, Assistant Accounts Officer - 60 पद
वेतनमान - 16800 - 60500 /- रूपए, ग्रेड पे -8700/-।
लाइट वाहन चालक, Light Vehicle Driver - 25 पद
वेतनमान - 12400 - 47400 /- रूपए, ग्रेड पे -5500/-।
आयु सीमा - 18 - 44 साल
असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( apdcl ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता-
Office cum Field Assistant : मान्यता प्राप्त बाेर्ड से HSSLC अाैर समकक्ष।
Sahayak : HSLC अाैर समकक्ष के साथ वायरमैन / इलेक्ट्रिक / फिटर / वेल्डर / मशीनिनिस्ट ट्रेड में ITI उत्तीर्ण।
Assistant Accounts Officer (AAO) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक।
Light Vehicle Driver - HSLC उत्तीर्ण होने के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस।याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विववरण लिंक पर क्लिक करें।
असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( apdcl ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( apdcl ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://www.apdcl.org/irj/ASSAM/webpage/pages/Career.html के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि -
आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 01 अक्टूबर 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 अक्टूबर 2018
Assam Power Distribution Company Limited recruitment
APDCL Recruitment 2018, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, असम में फिल्ड असिस्टेंट, सहायक, असिस्टेंट अकाउंटस आॅफिसर व ड्राइवर के 1957 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DI1RGW
No comments:
Post a Comment