BPCL recruitment 2018, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) ने क्राफ्ट्समैन व प्राेसेस टेक्निशियन के रिक्त 25 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
यद्यपि अधिसूचित पद मुंबर्इ रिफाइनरी के लिए हैं, लेकिन निगम को समय-समय पर व्यावसायिक आवश्यकता के आधार पर बीपीसीएल के किसी अन्य स्थान पर प्रारंभिक पोस्टिंग / बाद में स्थानांतरण पोस्ट अपॉइंटमेंट पेश करने का अधिकार सुरक्षित है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) में रिक्त पदों का विवरणः
क्राफ्ट्समैन मेकेनिकल - 15 पद
क्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल - 02 पद
क्राफ्ट्समैन इंस्ट्रूमेंट - 03 पद
प्राेग्रेस टेक्निशियन - 05 पद
वेतनमानः
चयनित उम्मीदवारों को 13,800- 41,000 रूपए वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही वे मूल वेतन के अलावा लागू होने वाले लाभ / भत्ते के लिए हकदार होंगे।
Bharat Petroleum Corporation Limited General Workman-B के पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता व अनुभवः
Craftsman (Mechanical):
मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित)60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी डिप्लोमा।
Craftsman (Electrical):
मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से इेलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी में (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित)60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी डिप्लोमा।
Craftsman ( Instrumentation):
मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित) 60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी डिप्लोमा।
Process Technician: मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से केमिकल टेक्नोलॉजी या प्राैद्याेगिकी (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित) 60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी डिप्लोमा।
याेग्यता अाैर अनुभव की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 18 से 30 साल, आरवच श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
BPCL recruitment 2018 , चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आैर मेडिकल फिटनेस जांच के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदनः
इच्छुक उम्मीदवार की वेबसाइट https://ift.tt/2xCKh1z के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPCL recruitment notification 2018:
BPCL recruitment 2018, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) में क्राफ्ट्समैन व प्राेसेस टेक्निशियन के रिक्त 25 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MZ95FX
No comments:
Post a Comment