जॉब का पहला इंटरव्यू, कॅरियर का अहम पड़ाव होता है, जहां सही शुरुआत भविष्य की राह को आसान बना सकती है। कॉलेज से ग्रेजुएट होकर निकलना स्टूडेंट्स के लिए उत्साहजनक होता है लेकिन इसी के साथ भविष्य से जुड़े कई चिंताएं भी जुड़ जाती हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज और उसके बाद नौकरी का पहला इंटरव्यू चुनौती के रूप में सामने आता है तो सही तैयारी के साथ इसमें सफलता पा सकते हैं। यहां जानें कैसे फेस करना चाहिए पहला जॉब इंटरव्यू, ताकि पहली बार में ही मिल जाए नौकरी।
सकारात्मक छवि
प्रोफेशनल के अलावा हर जगह व्यक्तित्व से जुड़ा एक कथन कहा जाता है कि ‘फस्र्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन’ मतलब पहली मुलाकात व्यक्तित्व को दर्शाती है और सामने वाले के दिमाग में वही छाप यादगार बन जाती है। इसलिए रिकू्रटर की नजर में खुद की सकारात्मक, ऊर्जावान, आत्मविश्वास से भरपूर, मेहनती और एकाग्र व्यक्ति की छवि बनाएं।
प्रोफाइल सुधारें
यदि आप सोशल मीडिया से अधिक जुड़ाव रखते हैं और रिज्यूमे में अपनी आईडी आदि की जानकारी देते हैं तो ध्यान रखें कि सोशल मीडिया पर आपका अकाउंट भी आपके इंटरव्यू को और बेहतर बना सकता है। अपनी प्रोफाइल को अच्छे व्यक्तित्वों के जुड़ाव, सही अपडेट्स, उचित स्टेटस और बाकी की जानकारियों से अपडेट रखें। हो सकता है कि जैसे आप इंटरव्यू से पहले कंपनी से जुड़ी बातों को सर्च करते हैं, वैसे ही कंपनी भी इंटरव्यू से पहले या दौरान आपकी प्रोफाइल पर नजर रखे।
कंपनी से जुड़े तथ्यों का शोध करें
जिस क्षेत्र में आप जॉब करना चाहते हैं उससे जुड़ी कंपनियों के बारे में जानकारियां इकट्ठा करना शुरू कर दें। जैसे कंपनी की पद तालिका, कार्यव्यवस्था, मार्केटिंग और कर्मचारियों की योग्यता आदि। इस तरह के बैकग्राउंड रिसर्च से आप कंपनी के आकार, ग्लोबल नेटवर्क, वैल्यू, चर्चित खबरें और सोशल मीडिया आदि पर कितनी प्रसिद्धी है, सभी के बारे में जान पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QHejco
No comments:
Post a Comment