NSIC Recruitment 2018, नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) ने डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर व अन्य के 31 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 06 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
जनरल मैनेजर - 02 पद
वेतनमानः 19.65 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 50 साल
डिप्टी जनरल मैनेजर - 07 पद
वेतनमानः 17.62 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 45 साल
चीफ मैनेजर - 04 पद
वेतनमानः 15.10 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 42 साल
डिप्टी मैनेजर - 18 पद
वेतनमानः 10.05 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 35 साल
नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Business Development / Marketing- मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से विपणन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए / पीजीडीबीएम।
Finance & Accounts - मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से वित्त / बैंकिंग में विशेषज्ञता के साथ सीए / आईसीडब्ल्यूए (सीएमए) / एमबीए / पीजीडीबीएम।
Mechanical - मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Electrical - मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Civil - मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Law - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में स्नातक / डिग्री।
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://ift.tt/2NO7NBS के माध्यम से 06 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: 1000 रूपए।
आवेदन की हार्डकाॅपी यहां भेजें - General Manager – Human Resources, The National Small Industries Corporation, “NSIC Bhawan”, Okhla Industrial Estate, New Delhi-110020.
आवेदन की हार्डकाॅपी 11 अक्टूबर 2018 तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की तिथिः 06 अक्टूबर 2018
आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने की अंतिम तिथिः 11 अक्टूबर 2018
NSIC Recruitment 2018:
नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) में डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर व अन्य के 31 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xmYHlm
No comments:
Post a Comment