Saturday, June 2, 2018

Jharkhand High Court में निकली ड्राईवर,रसोइया और चपरासी की भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

Jharkhand High Court Recruitment 2018: झारखंड उच्च न्यायालय, रांची ने वाहन चालक, रसोइया, जनरेटर ऑपरेटर और चपरासी के पदों के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के तहत कुल 53 पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के मानदंड अलग—अलग रखे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन का मोड आॅफलाइन रहेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2018 रखी गई है।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों की डिटेल

ड्राईवर, रिक्त पद: 11

शैक्षणिक योग्यता: ड्राईवर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ उसे वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन वर्ष का अनुभव है।

कुक, रिक्त पद: 25
शैक्षणिक योग्यता: कुक के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो। साथ ही अभ्यर्थी को कुकिंग और कैटरिंग के काम का 3 वर्ष का अनुभव हो।

जनरेटर ऑपरेटर, रिक्त पद: 01
शैक्षणिक योग्यता: जनरेटर ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो। साथ ही उसे जनरेटर चलाने का 3 वर्षों का अनुभव हो।

चपरासी, रिक्त पद: 16
शैक्षणिक योग्यता: चपरासी के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता रखता हो।

आवेदन करने की आखरी तारीख: 15 जून, 2018


आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन: उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। विधिवत रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर नीचे दिए गए पते पर भेजें।

डायरेक्टर जनरल, झारखंड हाई कोर्ट, डोरंडा, रांची-834033

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।

आॅॅफिशियल वेबसाइट: jharkhandhighcourt.nic.in

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2syt6eg

No comments:

Post a Comment