Friday, June 8, 2018

IBPS Recruitment 2018: बैंकिंग क्षेत्र में निकली 10,000 से अधिक वेकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस और आवेदन की अंतिम तिथि

ibps Recruitment 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 10,190 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। IBPS recruitment 2018 के तहत ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर की जाएगी। इनमें सबसे अधिक 4249 भर्तियां केवल ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पद पर की जाएगी।


पदो का विवरण

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), रिक्त पद : 5249 (अनारक्षित, पद : 2614)
शैक्षणिक योग्यता: ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ ही उसे कम्प्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष।

ऑफिसर स्केल-I, (असिस्टेंट मैनेजर), पद : 3312 ( अनारक्षित, पद : 1674)
योग्यता : कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
- इसके अलावा एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री/एनिमल हस्बेंड्री/वेटरिनरी साइंस/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ लॉ/इकोनॉमिक्स/अकाउंटेंसी में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा : 18 वर्ष से ज्यादा और 30 वर्ष से कम हो।

ऑफिसर स्केल-II, कुल रिक्त पद : 1469
आयु सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से ज्यादा और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 03 जून 1986 से पहले और 31 मई 1997 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल-III, पद : 159 (अनारक्षित, पद : 89)
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव : उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्रीधरी होना चाहिए या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ ही उसे किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में ऑफिसर के तौर पर काम करने का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा : 21 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम हो।

आवेदन की आखरी तारीख: 02 जुलाई 2018

चयन प्रोसेस
— विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन आॅनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
— ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल-I पद के लिए यह परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में संपन्न करवाई जाएगी।
- वहीं ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III पदों के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
— एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगी और गलत आसंर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

आवेदन शुल्क
— सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि
— दूसरी ओर एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए आवदेन शुल्क की राशि 100 रुपए रखी गई है।
— ध्यान रहे शुल्क का भुगतान डेबिट/ के्रडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

कैसे करें आवेदन
— सबसे पहले अभ्यर्थी को आईबीपीएस की अाधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर लॉग इन करना होगा।
— इसके बाद उसके होमपेज पर 'Click hear to apply online for CWI-RRBS Officers (Scale-I, II आैर III)' या 'Click hear to apply online for CWI- Office Assistant (Multipurpose)' लिंक पर क्लिक करें।
— खुले हुए नए वेबपेज पर न्यू यूजर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भर दें।
— रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। यह नंबर और पासवर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है।

— ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा की आखरी तारीख: 02 जुलाई 2018

वेबसाइट : www.ibps.in

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HyUY7k

No comments:

Post a Comment