Monday, June 4, 2018

CSIR-TKDL में निकली प्रोजेक्ट असिस्टेंट और रिसर्च एसोसिएट की भर्ती, करें आवेदन

CSIR-ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी (CSIR-TKDL) यूनिट के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के रिक्त 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅफिशियल विज्ञप्ति के अनुसार अपनी योग्यता जांच कर निर्धारित तिथि को हो रहे इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है। इन पदों के लिए और 22 और 25 जून को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

 

Project Assistant-III (Information Technology) TKL01, रिक्त पदः 01

Interview Date: 25 June 2018
शैक्षणिक योग्यताः कैंडिडेट के पास Computer Science/Computer Applications/IT में BE/B Tech की मास्टर डिग्री 55% के साथ उत्तीर्ण हो। इसके अलावा उसके पास software development के काम का दो साल का अनुभव हो। अथवा Computer Science/IT में 55% marks के साथ M Tech किया हुआ हो।

Project Assistant –III(Sowa Rigpa)TKL02,रिक्त पदः 04

Interview Date: 25 June 2018

शैक्षणिक योग्यता आैर अनुभवः Sowa Rigpa medicine में 55 प्रतिशत के साथ बेचलर की डिग्री अनिवार्य

Project Assistant –III के लिए वेतनमानः 2 8,000 रुपए आैर इसके अलावा HRA दिया जाएगा।

Project Assistant –III के लिए Age Limit: प्राेजेक्ट अस्सिटेंट –III के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

 

Project Assistant-III (Information Technology) TKK01, रिक्त पदः 01

Interview Date: 22 June 2018
शैक्षणिक योग्यताः कैंडिडेट के पास Computer Science/Computer Applications/IT में BE/B Tech की मास्टर डिग्री 55% के साथ उत्तीर्ण हो। इसके अलावा उसके पास software development के काम का दो साल का अनुभव हो। अथवा Computer Science/IT में 55% marks के साथ M Tech किया हुआ हो।

Project Assistant-III (Ayurveda) TKK02, रिक्त पदः 08

Interview Date: 22 June 2018
शैक्षणिक योग्यताः कैंडिडेट के पास 55% Marks के साथ BAMS (Ayurveda) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसे मलयालम भाषा लिखनी आैर पढनी आनी चाहिए।

Research Associate- I (Ayurveda) TKK03, रिक्त पदः 02

Interview Date: 22 June 2018
शैक्षणिक योग्यताः कैंडिडेट के पास MD (Ayurveda) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसे मलयालम भाषा लिखनी आैर पढनी आनी चाहिए।
Research Associate का वेतनमानः 36000 रुपए plus HRA

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवार का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना नवीनतम बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार स्थल पर जा सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JdgvZe

No comments:

Post a Comment