Wednesday, June 6, 2018

AIIMS, Bhopal में निकली Junior Residents की भर्ती, जल्द करें अावेदन

मेडिकल लाइन में अपने सफल करियर का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। यह अवसर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से दिया जा रहा है। AIIMS bhopal Recruitment 2018 के तहत Junior Residents (Non-Academic) के 50 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अगले माह 6 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Junior Residents (Non-Academic) Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

 

पद का नाम: जूनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक)


रिक्त पदों की कुल संख्या: 50
अनारक्षित - 12
अनुसूचित जाति - 11
एसटी - 8
ओबीसी - 1 9

जूनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक) के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री लिया हुआ होना चाहिए।

जूनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक) के लिए आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष (एससी और एसटी कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई जबकि ओबीसी कैंडिडेट को उम्र में 3 साल की छूट दी गई है)

CSIR-TKDL में निकली प्रोजेक्ट असिस्टेंट और रिसर्च एसोसिएट की भर्ती, करें आवेदन


जूनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक) वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को 15,600-39,100 रुपये प्रति माह सैलेरी और 5400 रुपये के ग्रेड पे + NPA (Pre-revised)

जूनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक) के लिए आवेदन शुल्कः सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपए रखा गया है जबकि अन्य वर्गो को आवेदन शुल्क की सीमा से बाहर रखा गया है।

कैसे करें आवेदन
- कैंडिडेट संबंधित वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करके पूर्णतया भर लें।
- भरे हुए आवेदन पत्र को सभी वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को ‘मेडिकल कॉलेज एम्स भोपाल’ के पते पर पहुंचे।

साक्षात्कार (Interview) की तिथिः 06 जुलाई, 2018

साक्षात्कार में शामिल होने से पूर्व अपने आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेंजों को ध्यान से चेक कर लें। भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।

UPSSSC ने 1953 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं युवा कर सकते है अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LtnuKf

No comments:

Post a Comment