Wednesday, June 6, 2018

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में निकली टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकते है आवेदन

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र का डाउलनोड करके उसे सही ढ़ंग से भरकर अंतिम तिथि से पहले वांछित दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेज दें। इस वेकेंसी के तहत कुल 12 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जा रही है।

UPSSSC ने 1953 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं युवा कर सकते है अप्लाई

पदों का विवरण

1. Medico Laboratory Technician (Technician Vocational Apprentices)
रिक्त पदः 04
Technician Vocational Apprentices का Stipend वेतनमानः 2758 रुपए
Technician Vocational Apprentices के लिए शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाला हो।

2. X-Ray Technician (Technician Vocational Apprentices)
रिक्त पदः 06
Technician Vocational Apprentices का Stipend वेतनमानः 2758 रुपए
Technician Vocational Apprentices के लिए शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाला हो।

3. Technician in Pharmaceutical Science (Technician Apprentices)

Technician Apprentices का Stipend वेतनमानः 3542
Technician Apprentices के लिए शैक्षणिक योग्यताः राज्य की बोर्ड आॅफ टेक्निकल एजुकेशन से फार्मेसी में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

Technician Apprentices के लिए आयु सीमाः आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम कोई लिमिट नहीं।

Technician Apprentices के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 18 June 2018

Andhra Bank Recruitment 2018: आंध्र बैंक में निकली वेकेंसी, 10वीं पास कर सकते है आवेदन

Technician Apprentices की आवेदन प्रक्रियाः कैंडिडेट निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन पत्र को ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ऑफ पोर्ट ऑफ मुंबई ‘के पते से 50 रुपये का भुगतान करके भी प्राप्त कर सकते हैं। पूर्णरूप से भरे आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पहले वांछित दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजें।
आवेदन का पताः द चीफ मेडिकल ऑफिसर, पोर्ट ट्रस्ट हॉस्पिटल, मेडिकल डिपार्टमेंट, अंटोप विलेज, वडाला (ई), मुंबई- 400037

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट वेबसाइट: www.mumbaiport.gov.in

Technician Apprentices की आॅफिशियल विज्ञप्ति: Technician Apprentices भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sKHm3B

No comments:

Post a Comment