Thursday, January 31, 2019

हर बेरोजगार युवा को मिलेंगे 3500 रुपए महीना, चाहिए ये दस्तावेज, भरे फॉर्म

राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं से किया गया वादा पूरा करने जा रही है। रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत एक लाख ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को एक मार्च से बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में इसकी घोषणा की।

गहलोत ने कहा कि पुरुष बेरोजगारों को प्रतिमाह 3,000 रुपए तथा महिलाओं व निशक्त बेरोजगारों को प्रतिमाह 3,500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रुप में मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में अक्षत योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुषों को 650 रुपए तथा महिलाओं व निशक्त बेरोजगारों को 750 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को 3,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह देने की बात कही थी। चुनाव से पहले यूथ कांग्रेस ने हजारों बेरोजगारों से फॉर्म भरवाएं थे। इन बेरोजगारों को भी अब रोजगार कार्यालय में पंजीकृत कराने की चर्चा कर रही है।

इन्हें मिलेगा लाभ

  • एक परिवार से अधिकतम दो सदस्य को मिलेगा भत्ता
  • एक बेरोजगार को अधिकतम 2 वर्ष तक ही लाभ मिलेगा। युवकों को 75 हजार व युवतियों को 84 हजार रुपए का अधिकतम लाभ मिलेगा।
  • 02 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य ही इस लाभ के हकदार होंगे।

इस योजना से जुड़े अन्य सवाल जो आप जानना चाहते हैं-
प्रश्न 1. किस उम्र तक यह भत्ता मिलेगा?
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 30 वर्ष तथा एससी व एसटी के लिए 35 वर्ष की आयु तक यह भत्ता मिलेगा। स्नातक डिग्री की जन्मतिथि से उम्र की गणना की जाएगी।

प्रश्न 2. अब जो रजिस्ट्रेशन करवाएं, उन्हें लाभ मिलेगा?
हां, अक्षत योजना (राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2012) के तहत रोजगार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था यथावत रहेगी। ई-मित्र कियोस्क भी अधिकृत हैं।

प्रश्न 3. कौन से दस्तावेज लगाने होंगे?
राज्य के कानूनी मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, आधार कार्ड, बैंक खाते के दस्तावेज तथा घोषणा पत्र।

प्रश्न 4. मेरा जन्म राजस्थान में हुआ। मैंने पढ़ाई बाहर की तो क्या भत्ता मिलेगा?
नहीं, मूल निवासी के साथ राज्य के ही विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। जिला प्रशासन से जारी मूल निवास प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

प्रश्न 5. मैं निजी कार्य करके कमाता हूं। भत्ते के लिए आवेदन किया है तो?
योजना को इएसआई, पीएफ योजना से जोड़ा जाएगा। स्वरोजगार न होने का शपथ पत्र लेंगे। शपथ पत्र या दस्तावेज फर्जी मिले तो कार्रवाई होगी।

प्रश्न 6. दूरस्थ शिक्षा से स्नातक है तो?
प्रदेश के हर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री लेने वाले पात्र होंगे?

प्रश्न 7. सरकार पर कितना बोझ आएगा?
वर्तमान पंजीकृत संख्या के अनुसार करीब 24 करोड़ रुपए महीना। पंजीकरण बढ़ने के साथ भार भी बढ़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MHRJ1D

इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, इसी हफ्ते करें अप्लाई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई ने हाल ही अधिनस्थ कर्मचारी श्रेणी में सशस्त्र गार्ड के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019

योग्यता : 10वीं कक्षा या उसके समतुल्य किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हो। लेकिन 12वीं की परीक्षा या उसके समतुल्य कोई परीक्षा उत्तीर्ण न की गई हो।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/COMMON-NOTIFICATION-AG-RECRUITMENT-4.pdf,
https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/Bilingual-25-01-2019-Time-Activity-Schedule-Website.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं: https://ibpsonline.ibps.in/uninagsjan19/

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई सहित इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

कार्यालय प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्नीक बेरला, छत्तीसगढ़
पद : सहायक ग्रेड-।।।, स्टेनो टायपिस्ट, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन व अन्य विभिन्न पद (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चेन्नई
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर -मेडिकल (स्केल-।) (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

सीएसआईआर- भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान, कोलकाता
पद : साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, झारखंड
पद : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी व अन्य पद (275 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडग़पुर
पद : जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर - रिसर्च (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S3Z9lV

AAI ने Junior Assistant examinations रिजल्ट घोषित किया

Airport Authority of India (AAI) ने अपनी आधिकारिक वेेबसाइट पर Junior Assistant examinations का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को medical fitness/ physical measurement test में शामिल होना होगा। इसके लिए AAI उम्मदवारों के संबंधित ई-मेल पर कॉल लेटर भेजेगी।

यह भी पढ़ें : Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक

AAI Junior Assistant results 2018-19 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर लॉग इन करें

- 'AAI Junior Assistant results' लिंक पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबरों के साथ पीडीएफ खुलेगी

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

AAI की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, Ahmedabad/ Aurangabad/ Bhopal and Mumbai में 17 दिसंबर, 2018 को Junior Assistant ( Fire Service ) पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए हैं। इन उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए ई-मेल पर कॉल लेटर भेजकर Certificate Verification, Medical Fitness / Physical Measurement Test, Driving Test and Physical Endurance Test के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Canara Bank PO Exam 2018 : PO interview, GD के लिए एडमिट कार्ड जारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S2ihkf

जॉब बदलने की सोच रहे हैं, तो इस साल के ये रहेंगे कॅरियर ट्रेंड

क्या आपको वो अच्छे दिन याद हैं, जब जॉब खोजना बहुत आसान था? आप सही सोच रहे हैं। वर्ष 2010 से 2016 तक संगठित कार्यक्षेत्र में जॉब क्रिएशन की सबसे ज्यादा दर भारत में होती थी। मैनपावर ग्रुप सर्वे के मुताबिक वर्ष 2017 और 2018 में एम्प्लॉयर्स ने सबसे कम हायङ्क्षरग की और वर्ष 2019 में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि किसी भी एम्प्लॉयर द्वारा अपनी वर्कफोर्स को कम किए जाने की आशंका नहीं है। हो सकता है कि आप नए जॉब की तलाश में हों या मौजूदा जॉब में स्थायित्व खोज रहे हों, ऐसे में नए साल में जॉब्स के ट्रेंड्स को समझना जरूरी है।

इमोशनल कोशेंट पर फोकस
नए साल में जॉब इंटरव्यूज आपकी पसंद-नापसंद के बारे में होंगे। इंटरव्यूअर जानना चाहेंगे कि आप कैसे लोगों के साथ आपने काम किया है। 2019 में संभावित एम्प्लॉयर आपके इमोशनल कोशेंट को जानने की कोशिश करेंगे। एम्प्लॉयर के मन में भरोसा होगा कि यदि आपके पास वर्कप्लेस को नेविगेट करने के लिए पर्याप्त ईक्यू है तो टीम और भी प्रभावशाली हो सकती है।

विविधता और समावेशन
वर्ष 2019 में विविधता और समावेशन की आवाज और भी ज्यादा बुलंद हो जाएगी। आपको वर्कप्लेस पर बदलाव नजर आएंगे। एम्प्लॉयर वातावरण को ज्यादा दोस्ताना बनाने की कोशिश करेगा। महिलाओं, विकलांगों और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के समावेशन पर भी जोर दिया जाएगा। अब विविधतापूर्ण समान अवसरों वाला वातावरण ही भविष्य बनेगा।

मानवीय मदद
हालांकि कंपनियां ऑटोमेशन को अपनाने और डिजिटल बनने के लिए संसाधनों में निवेश करेंगे। इसके साथ मानवीय मदद के लिए ढेरों अवसर बनेंगे। आप ग्राहकों के लिए हेल्प डेस्क के बारे में विचार कर सकते हैं या आप बिजनेस के लिए कस्टमर सक्सेस मैनेजर का काम कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट या टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विस को डिलीवर करने वाले सेल्सपर्सन को अपनी भूमिका में ग्राहकों को मिलने वाली मानवीय मदद को शामिल करना होगा।

टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स
टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल के रूप में आपको कम्प्यूटिंग, सिक्योरिटी और ऑटोमेशन की बदलती दुनिया को समझना होगा। आपको टेक्नोलॉजी के नए फील्ड्स से जुड़ी स्किल्स प्राप्त करनी होंगी। कम्प्यूटिंग में क्लाउड आधारित सर्विस, एज और आईओटी तीन ऐसे चरण हैं, जो कम्प्यूटिंग पावर को इंटरेक्शन के बिंदु के करीब लाएंगे।

नॉन-टेक प्रोफेशनल्स
नए जमाने की टेक्नोलॉजी फम्र्स स्थापित होंगी और नॉन-टेक्नीकल रोल्स पैदा करेंगी। भारत में गूगल के ऑफिस में अपनी भर्तियों के 50 फीसदी से ज्यादा सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स में भर्तियां करनी होंगी। हर कंपनी को आगे बढऩे के लिए टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के साथ-साथ नॉन-टेक प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ेगी।

डाटा, इंटेलीजेंस और लर्निंग
हालांकि डाटा साइंटिस्ट्स की मांग नए साल में भी बनी रहेगी, पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर फोकस रहेगा। एआई स्पेस में कई रोल्स तैयार किए जाएंगे क्योंकि यह कई प्रोडक्ट्स व सर्विसेज के माध्यम से जिंदगी को छुएगा। बिजनेस और प्रोडक्ट्स मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में एआई का समावेश करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WwenP7

SAIL Recruitment 2019 : 275 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SAIL Recruitment 2019 : steel authority of india (SAIL), Bokaro ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Operator-cum-Technician Trainee and Attendant-cum-Technician Trainee पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2019 है।

कुल पद : 275

पद का नाम
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : 95

-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 10

-Attendant-cum-Technician Trainee (AITT) : 121

-Attendant-cum-Technician Trainee (ITI) : 49

SAIL Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : इस पद के लिए matriculate होने के साथ साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Electrical, Mechanical, Metallurgy, Chemical, Ceramics and Instrumentation में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।

Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : उम्मीदवार matriculate होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 1st Class Certificate of Boiler Competency में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।

Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होने के साथ ही एकीकृत स्टील प्लांट में ट्रेड अपरेंटिस के रूप में प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी करने के बाद NCVT, Govt. of India द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास कर रखा हो।

Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrician, Machinist, Welder, Fitter, Rigger trades के साथ क्लास 10 (आईटीआई) पास कर रखी हो।

SAIL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3), Attendant-cum-Technician Trainee (AITT/ITI) : 28 साल

-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 30 साल

नोट : सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

SAIL Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-SAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com पर लॉग इन करें

-अपनी पात्रता को देखने के लिए वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें

-Apply और I Agree लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारियां भरें

-भरी गई जानकारियों को अच्छे से पढऩे के बाद सबमिट करें

नोट : एक बार शुल्क अदा करने के बाद provisional Registration Slip जनरेट करने के लिए SAIL Web site पर State Bank Collect Reference No. और भुगतान करने की तिथि भरनी होगी। उम्मीदवारों को e-receipt और Registration Slip की फोटोकॉपी रखनी होगी क्योंकि चयन प्रक्रिया के किसी भी स्टेज पर उनसे इनकी मांग की जा सकती है।

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 फरवरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Sc96Np

Wednesday, January 30, 2019

RRB JE Recruitment 2019 : जल्दी करें, 31 जनवरी है 13487 पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि

rrb JE Recruitment 2019 : Railway Recruitment Board (RRB) Junior engineer (JE) recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB या RRB regional websites पर जाकर तय फॉर्मेट में इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


RRB JE recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 13 हजार 487 पद

रिक्ति विवरण
-Junior Engineer : 12 हजार 844 पद

-Junior Engineer (Information Technology) : 29 पद

-Depot Material Superintendent : 227 पद

-Chemical and Metallurgical Assistant : 387 पद

RRB JE Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से BE/ BTech, Diploma in Engineering, PGDCA, BSc, BCA, DOEACC 'B' Level Course डिग्री हासिल कर रखी हो।


RRB JE recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-होमपेज खुलने पर 'RRB JE recruitment' लिंक पर क्लिक करें

-वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें

-तय फॉर्मेट में अपना आवेदन फॉर्म भरें

-ऑनलाइन आवेदन शुल्क अदा करें

-सबमिट पर क्लिक करें

-भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

RRB JE Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से 250 रुपए लिए जाएंगे

RRB JE Recruitment 2019 : वेतन
चयनित सभी उम्मीदवारों को प्रति माह 34 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

RRB JE Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-1 जनवरी, 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 31 साल के बीच होनी चाहिए।

-ओबीसी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: तीन और पांच साल की छूट दी जाएगी।

RRB JE Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2918

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 5 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sWobEn

UPSSSC Recruitment 2019 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन

UP govt jobs 2019 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी के तौर पर अधिकारी बनने के सुनहरा अवसर निकाला है। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा इस भर्ती के जरिये अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। UP Govt Jobs 2019 में कुल 672 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से कर सकते हैं।

UPSSSC द्वारा जारी भर्ती में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। जरुरी योग्यता और पात्रता वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। आवदेन फॉर्म भरने से पहले सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को स्कैन जरूर कर लेवें।
UP Govt Jobs 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

UPSSSC Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

UPSSSC द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी / सहायक सुधार अधिकारी, विपणन निरीक्षक, मार्केटिंग निरीक्षक सहित अन्य रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विवरणों और पात्रता मानदंडों को पूरा कर सकते हैं। उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी, 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2019 रखी गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों में 26 फरवरी, 2019 तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

UPSSSC Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि : 30 जनवरी 2019
आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2019
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि : 26 फरवरी 2019

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 225 रूपए
SC/ ST: 105 रूपए
Pwd: 25 रूपए

पदों का विवरण
UPSSSC Asst Consolidation Officer/
UPSSSC Asst Rectification Officer – 94 Post
UPSSSC Supply Inspector – 151 Post
UPSSSC Marketing Inspector -194 Post
UPSSSC Asst Garden Inspector -89 Post
UPSSSC Additional District Information Officer-11 Post
UPSSSC Executive Officer -107 Post
UPSSSC Revenue Officer -26 Post



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RXkPQE

RPSC सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

ओडि़शा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने हाल ही ओडि़शा मेडिकल एंड हैल्थ सर्विसेज कैडर के तहत मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) (ग्रुप-ए, जूनियर ब्रांच) के कुल 1950 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की संख्या आरक्षित वर्गों के अनुसार बांटी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके अलावा ओडि़शा मेडिकल रूल्स के तहत वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.opsc.gov.in/Admin/RecrAttachments/181819.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.opsc.gov.in/

ओडि़शा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) सहित इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : इंवेस्टिगेटर (62 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे
पद : लैबोरेट्री मैनेजर, टेक्नीकल एसोसिएट व अन्य (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, टे्रनी व अन्य पद (260 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी, 2019

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम
पद : मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) (324 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019

आइसीएमआर- नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे
पद : सीनियर इंवेस्टीगेटर, फील्ड असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर और डाटा एनालिस्ट) (12 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2019

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद : जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटीरियल सुप्रिंटेंडेंट, केमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट (13487 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
पद : मिडिल लेवल कंसल्टेंट, डाटा एनालिस्ट, जूनियर कंसल्टेंट, नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी व अन्य (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UskjXk

Tuesday, January 29, 2019

NVS Recruitment 2019 : टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

govt jobs 2019 : नवोदय विद्यालय समिति में निकली विभिन्र पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है। इन पदों पर इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से 14 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रीत किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जरुरी योग्यता और पात्रता की शर्तों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवें।


Navodaya Vidyalaya Samiti PGT और प्रिंसिपल के अतिरिक्त नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 रखी गई है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2019 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपना एक्टिव ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि समिति द्वारा भेजी जाने वाली जरुरी जानकारी ईमेल और मोबाइल नंबर पर ही आएगी। JNV Admit Card 2019 और रिजल्ट के लिए आवेदक को मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी।

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

NVS Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पदों का विवरण
प्रिंसिपल - 25 पद
असिस्टेंट कमिश्नर - 03 पद
असिस्टेंट - 02
कंप्यूटर ऑपरेटर - 03
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती (PGTs) - 2018

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम वरीयता तैयार कर नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा।

How To Apply
सबसे पहले आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in और www.nvsrect2019.org पर जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RW3jvX

सरकारी नौकरी लगने में आसानी सहित पदोन्नति प्रक्रिया में भी हुए अहम् बदलाव, जरूर पढ़ें

Govt Jobs 2019 Rajasthan : जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर की कमी के लिए अब कंप्यूटर टाइपिंग के लिए प्रति मिनट शब्द सीमा 10 तक घटने की राह आसान हो गई है, वहीं मंत्रालयिक कर्मचारियों को भर्ती में अधिकतम आयुसीमा में दो साल छूट भी मिल सकेगी।

राज्य केबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इनके लिए लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब स्टेनो हिंदी 90 की जगह 80 शब् प्रति मिनट तथा अंग्रेजी स्टेनो के लिए 95 की जगह 85 शब्द प्रति मिनट की गति हो जाएगी। इसी तरह लिपिक वर्ग की नियमित नहींए पर अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष तक छूट दी जा सकेगी। इसी तरह विभागीय परीक्षा नियम को ख़त्म कर दिया है।

पदोन्नति की राह भी खोली (Promotion Process In Rajasthan Govt)
अब 2 से ज्यादा संतान होने पर कर्मचारी की पदोन्नति अब 5 साल के बजाय 3 साल तक ही रुकेगी। इसके आलावा बच्चा निशक्त होने पर उसे दो से अधिक गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। इसी तरह पुनर्विवाह के मामले में भी तीसरी संतान होने पर पदोन्नति नहीं रोकी जाएगी। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जाता है कि नियमों संशोधनों के लिए भाजपा के शासनकाल में ही तैयारी शुरू हो चुकी थी, लेकिन उसे अब मिला पाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BaAotw

Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक

Indian Coast Guard ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Yantrik and Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार Indian Coast Guard की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Yantrik Diploma Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 29 हजार 200 रुपए (Level 5)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों ने Matriculation या समकक्ष पास करने के साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ All India Council of Technical Education (AICTE)से मान्यता प्राप्त Electrical/ Mechanical / Electronics and Telecommunication (Radio/Power) Engineering में डिप्लोमा हासिल किया हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाईन आवेदन की शुरुआत : 11 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 फरवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।

Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 21 हजार 700 रुपए (Level 3)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्तया प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिक और गणित में कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 21 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RVctcg

इन सरकारी विभागों में निकली शानदार भर्तियां, करें अप्लाई

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL), जबलपुर ने हाल ही अकाउंट्स ऑफिसर (बैकलॉग) और मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स डिसिप्लिन में जूनियर इंजीनियर (प्लांट) के कुल 84 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। विभिन्न व आरक्षित वर्गों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है व इसमें छूट का प्रावधान भी है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

योग्यता : अकाउंट्स ऑफिसर के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से फाइनेंस में एमबीए व पीजीडीबीएम किया हो। साथ ही आइसीएआई से सीए पास हो। जूनियर इंजीनियर के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन व अन्य इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा किया हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://mppgcl.mp.gov.in/CAREER/Detailed_Rulebook_AO_JE_292_19012019.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://mppgcl.mp.gov.in/undercons.html

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL), जबलपुर सहित इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

ओएनजीसी पेट्रो एडिशन्स लिमिटेड, गुजरात
पद : एग्जीक्यूटिव कैडर (31 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबर्ई
पद : एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (टेक्नीकल) (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019

विज्ञान प्रसार, नोएडा
पद : प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य विभिन्न पद (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

सीएसआइआर- सेंट्रल सॉल्ट एंड मैराइन कैमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-।,।।,।।। (1२ पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 फरवरी, 2019

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन
पद : एग्जामिनर (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 फरवरी, 2019

स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
पद : स्पोट्र्स फिजियोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट व न्युट्रिशनिस्ट (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14, 18 व 20 फरवरी, 2019

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
पद : पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर व अन्य विभिन्न पद (73 पद)
आवेदन की अंतिम तथि : 04 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MBHOuD

Monday, January 28, 2019

Canara Bank PO Exam 2018 : PO interview, GD के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

Canara Bank ने probationary officer (PO) और group discussion (GD) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कुल 800 पदों के लिए साक्षात्कार और जीडी होगा।

यह भी पढ़ें : SAIL Recruitment 2019 : विभिन्न पदों के लिए 9 फरवरी तक करें आवेदन, ऐसे होगा चयन

Canara Bank Recruitment Exam 2018 : जानकारी
Canara Bank की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत, interview और Group Discussion 4 फरवरी, 2019 को आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें : लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा : आरक्षित सूची के 917 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति

Canara Bank Recruitment Exam 2018 : ऐसे करें डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'apply now section' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद 'RP 1/ 2018 probationary officer' लिंक पर क्लिक करें

-दी गई जगह पर रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-डाउनलोड कर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें

यह भी पढ़ें : IOCL Recruitment 2019 : Technical, non-technical के 420 पदों के लिए निकली भर्ती

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2B6Hv6C

UPSSSC Recruitment 2019 : जल्द शुरू होगी बंपर पदों के लिए भर्ती, यहां करें चेक

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से राज्य की विभिन्न सेवाओं में 672 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन पदों के लिए 19 फरवरी तक अप्लाई कर दें। वहीं, upsssc Recruitment 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी।

UPSSSC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 672

पद का नाम
-Marketing Inspector : 194

-Supply Inspector : 151

-Executive Officer : 107

-Assistant Consolidation Officer/ Assistant Rectification Officer : 94

-Assistant Garden Inspector : 89

-Additional District Information Officer : 11

-Revenue Officer : 26

UPSSSC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से intermediate या Class 12 कर रखी हो। और अधिक पात्रता की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस का अध्ययन कर सकते हैं।

UPSSSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।

UPSSSC Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार के आधार पर होगा।

UPSSSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Applicant Segment' लिंक पर क्लिक करें

-'Candidate registration' लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद UPSSSC Recruitment 2019 विज्ञापन खुलेगा

-दी गई स्पेस में मांगी गई सभी जानकारियां भरें

-स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए नंबर को सेव कर लें

-फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें

-डिक्लेरेशन फॉर्म पर सहमत पर क्लिक करने के बाद सबमिट करें

आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 225 रुपए

-ओबीसी : 225 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 101 रुपए

-दिव्यांग : 25 रुपए

जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 30 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MDoLzO

Sunday, January 27, 2019

ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन सभी भर्तियों के लिए अप्लाई करने की तिथि 31 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक है। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

MNIT, इलाहाबाद
पद- असिस्टेंट प्रोफेसर
पद संख्या- कुल 142 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
www.mnnit.ac.in

IITM
पद- साइंटिस्ट-बी
पद संख्या- कुल 09 पद
अंतिम तिथि- 11 फरवरी, 2019
www.iitm.ac.in

CISF
पद- हेड कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 429 पद
अंतिम तिथि- 20 फरवरी, 2019
www.cisf.gov.in

Indian Navy
पद- कमीशन ऑफिसर
पद संख्या- कुल 102 पद
अंतिम तिथि- 1 फरवरी, 2019
http://bit.ly/1tLLo2O

BMRC
पद-मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 174 पद
अंतिम तिथि- 2 फरवरी, 2019
english.bmrc.co.in

RRC, नॉर्दन रेलवे
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 1092 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
www.rrcnr.org

APPSC
पद- लेक्चरर
पद संख्या- कुल 405 पद
अंतिम तिथि- 27 फरवरी, 2019
www.appsc.gov.in

PHED, बिहार
पद- जूनियर इंजीनियर
पद संख्या- कुल 214 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
phed.bih.nic.in

बिहार पुलिस
पद- फॉरेस्ट गार्ड
पद संख्या- कुल 902 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
biharpolice.bih.nic.in

CGPEB
पद- पटवारी
पद संख्या- कुल 250 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
http://bit.ly/PElAs4

JNU
पद- पर्सनल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 73 पद
अंतिम तिथि- 4 फरवरी, 2019
www.jnu.ac.in

दिल्ली डवलपमेंट अथोरिटी
पद- असिस्टेंट एग्जी. इंजीनियर
पद संख्या- कुल 14 पद
अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2019
www.dda.org.in

HSSC
पद- टीजीटी (संस्कृत)
पद संख्या- कुल 778 पद
अंतिम तिथि- 25 मार्च, 2019
www.hssc.gov.in

एचपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
पद- फॉरेस्ट गार्ड
पद संख्या- कुल 123 पद
अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2019
https://hpforest.nic.in

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
पद- कंट्रोलर, सेक्शन ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 14 फरवरी, 2019
www.cujammu.ac.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2G9OJtV

778 पदों पर निकली टीचर्स की भर्ती, 22 फरवरी तक करें अप्लाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी संस्कृत के 778 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 22 फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 तक विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी और सभी तरह की जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 42 वर्ष होना जरूरी।

जरूरी योग्यता
उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीए पास हो, जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत हो एवं एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीए जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत का होना आवश्यक है।

परीक्षा पैटर्न व अन्य जानकारी
परीक्षार्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि और श्रेणी, योग्यता, प्राप्त अंक, उत्तीर्ण वर्ष, फोटो और हस्ताक्षर, शुल्क आदि। आवेदन पत्र के अंतिम रूप से जमा करने के बादए कोई बदलाव नहीं होगा।

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए वहीं जनरल (हरियाणा की महिला) के लिए आवेदन शुल्क 75 रुपए है। हरियाणा के एससी/बीसी/ ईबीपीजी (पुरुष) उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 35 रुपए वहीं हरियाणा के एससी/ बीसी/ ईबीपीजी (महिला) उम्मीदवार के लिए 18 रुपए देय है।

कैसे करें आवेदन
इच्छुक आवेदक वेबसाइट www. HSSC .gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लॉगइन करके एजूकेशनल डिटेल्स भरें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि जानकारियां भरें और अंत में पेमेंट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HMo9th

स्पोर्ट्स में बनाएं कॅरियर, आप भी बन सकते हैं अगले धोनी, कोहली या सिंधू

देश के टॉप विश्वविद्यालय/संस्था से शिक्षा पूरी करने के बाद भी यह सुनिश्चित नहीं है की अच्छा रोजगार या नौकरी मिल पाएगी। देश में बढ़ती जनसंख्या और आधुनिक तकनीक के चलते बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अभिभावक बच्चों को रूचि के अनुरूप और जबरदस्ती दोनों ही तरीके से पढाई के लिए दबाव बनाते हैं। जिन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि कम होकर खेल के प्रति लगाव ज्यादा है तो अभिभावक को जागरुक होना चाहिए। बच्चे की जिस खेल के प्रति रुचि है उसमें निखार लाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

स्कूल में होने वाली सभी स्तर की प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करवाने के साथ ही जाँच परख कर, बच्चे को खेल अकादमी या स्टेडियम ज्वाइन करवाना चाहिए। खेल के लिए घर पर भी प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त सुविधाएं हो तो बेहतर खेल में निखार आ सकता है। देश में क्रिकेट के अतिरिक्त बहुत से खेल है जहां कॉम्पिटिशन बहुत कम है। 2016 ओलिंपिक की बात करें तो कुल 306 खेल इवेंट में भारत की तरफ से 120 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिनमें सिर्फ दो मेडल (कांस्य और रजत ) ही लाए जा सके। कुछ गेम तो ऐसे भी है जिसमें भारत की ओर से प्रतिनिधित्व नहीं किया गया।

ऐसे पहचानें
बच्चे की पढाई के प्रति रुचि कम और खेल के प्रति रुचि अधिक हो तो खेल की पहचान करनी चाहिए। गेम वही हो जो ओलिंपिक स्तर पर खेला जाता हो, इसके लिए बच्चे की रुचि के अनुसार उस गेम से जोड़ें। हफ्ते में कुछ दिन बच्चे के साथ गुजारे और देखें की उम्र के अनुसार बच्चा गेम में कितना प्रभावी है। उम्र के अनुसार स्कूल या ओपन से होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा दिलवाएं। प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन का आंकलन अच्छे कोच से करवाएं।

प्रशिक्षण
एक अच्छा खिलाडी बचपन से होता है। संबंधित खेल को जीवन में अलग से भी जोड़ा जा सकता है। खेल की शुरुआत घर से होती है और निखार स्कूल में आना शुरू होता है। स्कूल में खेल के लिए जो समय दिया जाता है उसमें बच्चे को शारीरिक शिक्षक कितना सीखा सकता है और बच्चा कितना सिख सकता है। विद्यालयों में होने वाली ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट और अपर लेवल की प्रतियोगिता के लिए पीटीआई/कोच द्वारा दिए गए प्रशिक्षण पश्चात खिलाडी को बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

खेल की बारीकियां और तकनीक सिखने के लिए खेल से संबंधित अकादमी/संस्था या कोई स्टेडियम ज्वाइन करना होता है। कॉलेज/यूनिवर्सिटी लेवल की प्रतियोगिता में विजेता या श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। अकादमी और स्टेडियम में सालाना होने वाली ओपन प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाई जाती है और प्रतियोगिता के जरिए ही सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुने जाते हैं। प्रतियोगिता आयोजन के बाद भी खिलाडी को अभ्यास और खेल की बारीकियां सिखने के साथ खुद कमियां कोच के द्वारा दूर करवानी चाहिए। सभी खेलों के संघ अलग - अलग है। अकादमी और कोच भी खेल के अनुसार तय किए जाते हैं।

करियर
खिलाडी के पास देश का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर मिलता है जहां नाम के साथ पैसा भी मिलता है। ओलिंपिक जैसे खेल में विजेता के साथ देश का नाम रोशन होता है। प्रत्येक खिलाडी का सरकारी विभागों में कोटा होता है। जितनी भी सरकारी नौकरियां निकलती है उनमें खेल कोटा के अंतर्गत प्रतिशत तय होता है। राज्य और केंद्र सरकार भी पारितोषक के तौर पर नौकरी देती है।

बड़ी गैर सरकारी कंपनी/संस्थाएं भी बेहतरीन खिलाडी ब्रांड एम्बेसेडर तक नियुक्त करती है। राज्य स्तर पर विजेता खिलाडी या राष्ट्रिय स्तर पर टॉप पोजीशन वाले खिलाडी खेल कोटे की भर्तियों में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रमंडल, एशियाड और ओलिंपिक जैसे खेल आयोजनों में मैडल विजेता खिलाडियों का केंद्र और राज्य सरकार भी अच्छे पारितोषक के साथ सम्मान करती है।

बेहतरीन अवसर
आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति उसी को चुनता है जो सबसे पहले और आसानी से मिले। खेल में भी अगर चुनाव अपनी पसंद और काबिलियत के अनुसार चुनाव किया जाय तो अच्छा रहेगा। इंडिविजुअल गेम्स खिलाडियों की पसंद होती है जहाँ खुद के अच्छे और बुरे प्रदर्शन का जिम्मेदार खिलाडी खुद होता है। ग्रामीण परिवेश के युवा एथेलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जुडो, कुश्ती, जैसे खेल को चुन सकते हैं जहाँ उन्हें वातावरण और खान -पान जैसी सभी सुविधाएँ अच्छे से मिल जाती है और खर्चा ज्यादा नहीं होता। आर्थिक स्थिति से मजबूत युवा शूटिंग, स्वीमिंग, वाटर पोलो, डाइविंग, रोइंग, और अन्य टीम वाले खेल चुन सकते हैं। बहुत से खेल ऐसे हैं जिनमे अपना देश का प्रतिनिधित्व नहीं होता।

खेल प्रशिक्षण अकादमी
साइकिलिंग, स्विमिंग, एथलेटिक्स (स्प्रिंट & जम्प), एथलेटिक्स (मिडिल डिस्टेंस), गोल्फ, एथलेटिक्स (थ्रो), बॉक्सिंग, रेसलिंग, आर्चरी, शूटिंग, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल इत्यादि के लिए देश में राष्ट्रिय खेल अकादमियां शुरू की गई है। देश भर से युवा इन अकादमियों में प्रवेश लेकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकते हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर कामयाबी हासिल की जा सकती है। सभी राज्यों में राज्य स्तर पर स्टेडियम और अकादमी भी होती है जहाँ प्रशिक्षण अच्छे प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाता है। देश भर में निजी अकादमी का चलन भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। नीचे कुछ राष्ट्रीय खेल अकादमी दी हुई है जहाँ प्रशिक्षण के लिए खिलाडी प्रवेश ले सकते हैं।

SAI National Cycling Academy, I.G. Stadium, New Delhi
SAI National Swimming Academy, Dr. SPMC, Talkatora Stadium, New Delhi
SAI National Athletics Academy for Sprints & Jumps, Trivandrum
SAI National Golf Academy, Trivandrum
SAI National Athletics Academy for Middle Distance Run, Bhopal

आयु सीमा : 14 से 25 वर्ष

आयु सीमा को लेकर दी गई जानकारी के लिए चिकित्स्कीय जांच के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाती है। सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर लेवल की प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UhTgOz

Govt Jobs 2019 : सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेडमैन के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

bsf recruitment 2019 : सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी 1763 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म यहां www.bsf.nic.in से डाउनलोड करें

सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर भर्ती के लिए वेतनमान के तौर पर पे मेरिक्स लेवल -3 के अंतर्गत 21,700 से 69,100/- के साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे। भर्ती संबंधित सभी जरुरी जानकारी विस्तृत विज्ञापन में दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व सभी जरुरी जानकारी अच्छे से पढ़ लेवें।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती 2019 : पदों का विवरण
कुल पद – 1763
महिला अभ्यर्थियों के लिए
CT Tailor – 2
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
Cobbler -32
CT Tailor – 36
CT Carpenter -13
CT Cook -561
W/C -320
W/M -253
Barber -146
CT Sweeper -389
CT Waiter -9
CT Painter -1
CT Draughtsman – 1

आयु सीमा 01-08-2019 के अनुसार

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण के नियमों के अधीन है।

योग्यता
शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। और संबंधित ट्रेडों में दो साल का कार्य अनुभव या
ट्रेड में या कम से कम एक साल के अनुभव के साथ वोकेशनल इंस्टीट्यूट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा।

How to Apply
निर्धारित आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड जो बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर उपलब्ध है, को डाउनलोड किया जा सकता है और इसे A4 आकार के पेपर में प्रिंट किया जा सकता है। उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, परीक्षा शुल्क और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित भर्ती बोर्ड (BSF HQRs) को भेजा जाएगा। जिसके तहत उनका राज्य आता है। जैसे राजस्थान के लिए हेड क्वार्टर BSF जोधपुर इत्यादि।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन और दूर दराज के क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 45 दिन है, अर्थात उत्तरी ईस्टर राज्य, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख डिवीजन, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश राज्य के चंबा जिले के पांगी उप-विभाग, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के केंद्र शासित प्रदेश या लक्षद्वीप के केंद्र शासित प्रदेश शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HuJOps

सरकारी नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, 31 जनवरी से पहले करें अप्लाई

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने हाल ही अप्रेंटिस भर्ती के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के कुल 220 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवदेन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार आयु सीमा की गणना की जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष की होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त होने के अलावा ग्रेजुएट एग्जाम पास किया हो। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी के पास बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://boat-srp.com/wp-content/uploads/2019/01/ICFN.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.icf.indianrailways.gov.in/

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई
पद : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019

आइसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल
पद : सी. रिसर्च फैलो, जूनि. रिसर्च फैलो और यंग
प्रोफेशनल-।। (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019

बेंग्लुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल)
पद : मेनटेनर, जूनियर इंजीनियर व सेक्शन इंजीनियर (1७४ पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019

आइसीएआर- विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, उत्तराखंड
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, स्किल्ड हैल्प/लैब/फील्ड असिस्टेंट (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 30 जनवरी, 2019

आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैनुफै क्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कानपुर
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, इंटरनल ऑडिटर, अकाउंट्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर व अन्य पद (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
पद : मिडिल लेवल कंसल्टेंट, डाटा एनालिस्ट, जूनियर कंसल्टेंट, नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी व अन्य (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HAjOce

Friday, January 25, 2019

इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, 18 फरवरी तक करें अप्लाई

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), मुंबई ने हाल ही अप्रेंटिस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और आइटीआइ अप्रेंटिस के कुल 264 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसम्बर, 2018 के अनुसार होगी जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट का प्रावधान है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019

योग्यता : 12वीं पास होने के अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनिरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त अंकों और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_advertisement/Notification%20of%20Apprentices%2C%20WR.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.aai.aero/hi

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), मुंबई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे
पद : लैबोरेट्री मैनेजर, टेक्नीकल एसोसिएट व अन्य (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

आइसीएआर- राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, तेलंगाना
पद : जूनियर रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल-।। (15 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 06 फरवरी, 2019

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी व अन्य विभिन्न पद (260 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी, 2019

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर
पद : ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर आयुष, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट व सी. डायटीशियन (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 फरवरी, 2019

नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, इंदौर
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल व इलेक्ट्रिकल) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : इंवेस्टिगेटर (62 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FNhLQn

UPPRB Constable Admit Card 2018 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

UP Police Admit Card 2018 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल (RCP) और (RRAP) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों नेआवेदन किया था वे UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को UPPRB Constable Admit Card Download करने के लिए आवेदन पत्र को साथ में रखना होगा या अभ्यर्थी स्वयं की लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिये भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को पासवर्ड के तौर पर जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। निचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

UPPRB Constable Admit Card Download के लिए यहाँ क्लिक करें

Reserved Regional Armed Constabulary (RRAP) and UPPRB Reserved Citizen Police (RCP) भर्ती परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को प्रदेश के प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा प्रदेश में पुलिस विभाग के 49568 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

How To Download UPPRB Constable Admit Card 2018
सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नई अपडेट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को cdn.digialm.com पर भेजा जाएगा। यहाँ अभ्यर्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड (जन्म तिथि ) दर्ज करनी होगी। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sLjOvV

Thursday, January 24, 2019

Indian Army Recruitment 2019 : Engineering graduates के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Indian army Recruitment 2019 : भारतीय सेना ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सभी engineering graduates और रक्षाकर्मियों की विरांगनाओं से सेना की सभी सेवाओं/शस्त्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 फरवरी, 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कोर्स अक्टूबर में तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई स्थित Officers Training Academy (OTA) में शुरू होगा।

indian army recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 191

पद का नाम
-SSC (Men) : 175 पद

-Widows of defence personnel : 14 पद

-Widows of Defence Personnel : 2 पद

Indian Army Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
SSCW (Non-Tech) (Non-UPSC) : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

SSC (Tech) : उम्मीदवार किसी भी engineering stream में BE/BTech होना चाहिए।

Indian Army Recruitment 2019 : उम्र सीमा

SSC : उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Widows of Defence Personnel l : उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Indian Army Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करें

-पहले Officer Entry Appl/Login लिंक पर क्लिक करें और फिर Registration लिंक पर क्लिक करें

-जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें

-मांगी गई सारी जानकारियों भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

Indian Army Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RbVtZS

Wednesday, January 23, 2019

निर्धन वर्ग के लिए केंद्र की आरक्षण योजना के आधार में बदलाव, केवल आय की शर्त लागू

गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से घोषित अनारक्षित श्रेणी के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण योजना के राज्य सरकार के मातहत आने वाली नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अमल के लिए इसके मूल आधार में थोड़ा परिवर्तन करते हुए इसक लिए केवल परिवार की आठ लाख रुपए तक की अधिकतम वार्षिक आय को ही आधार बनाया है और कई अन्य शर्तों को हटा दिया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण देने के लिए वार्षिक 8 लाख रुपए की आय के साथ ही जमीन, आवास या खुले प्लॉट के मालिकाना हक संबंधी शर्तें केंद्र सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए बतौर मापदंड निर्धारित की गई हैं, लेकिन गुजरात सरकार ने सिर्फ आय का एक ही मापदंड रखते हुए सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले सवर्ण समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आर्थिक आरक्षण का लाभ देने का निर्णय किया है। इसके लिए जल्द ही मंत्रिमंडल द्वारा किए गए निर्णय के अनुसार राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होगी।

गौरतलब है कि गुजरात केंद्र की इस आरक्षण योजना को लागू करने की घोषणा करने वाला पहला राज्य था। पटेल ने कहा कि वार्षिक 8 लाख की आय में स्वयं उम्मीदवार, उसके माता-पिता और साथ रहने वाले भाई-बहन की आय की गणना की जाएगी। इस आय में किसी भी नौकरी का वेतन, खेती-बाड़ी की आय सहित व्यापार-व्यवसाय की आय आदि को शामिल किया जाएगा। राज्य में वर्ष 1978 से पहले से रहने वाले सवर्ण समाज के सभी परिवार के युवा जो आर्थिक मापदंड के अंतर्गत आते हैं, उन्हें इस 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, राज्य सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक भर्ती में 33 फीसदी बैठक महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाती हैं। इसके अनुसार सवर्ण समाज की आरक्षित बैठकों में भी 33 फीसदी बैठकें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में की जाने वाली विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में भी अब से 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण का प्रावधान शामिल कर नियुक्ति की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। गुजरात सरकार की नौकरी या शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए 8 लाख रुपए सालाना से कम आय का एक ही मापदंड लागू होगा। हालांकि, केंद्र सरकार की भर्तियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के मापदंड केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए मापदंड के मुताबिक रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RbjKiH

CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2019 जारी, जानें योग्यता सहित पूरी प्रक्रिया

CISF Head Constable Recruitment 2019 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF Head Constable Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पद पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2019 पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को सभी पात्रता आधिकारिक विज्ञप्ति में पढ़कर ही आवेदन करना चाहिए। कुल 429 पदों पर भर्ती की जाएगी। वेतनमान के तौर पर 25500 से 81100 रूपए दिया जाएगा। कुल पदों के 10 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। महिला अभ्यर्थियों के द्वारा पद नहीं भरे जाने की स्थिति में पुरुष अभ्यर्थियों को पद के लिए योग्य माना जाएगा।

CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2019 Selection process

अभ्यर्थियों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए साधारण नापतौल की प्रक्रिया होगी। शारीरिक रूप से दक्ष अभ्यर्थियों के लिए दूसरा चरण लिखित परीक्षा का होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी टाइपिंग गति के लिए पात्र माने जाएंगे। लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा। टाइपिंग गति परीक्षा ग्रुप केंद्र पर आयोजित की जाएगी, जहाँ परिणाम उसी समय भी सुनाया जा सकता है। टाइपिंग गति परीक्षा पास होने के बाद अंतिम वरीयता जारी होगी। अंतिम वरीयता में शामिल अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण पश्चात नियुक्ति दी जाएगी।

CISF Head Constable Ministerial Recruitment Notification के लिए यहाँ क्लिक करने


CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2019 Eligibility criteria
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही टाइपिंग गति के लिए न्यूनतम गति का परीक्षण जरूर रखें। सहायक उप निरीक्षक पद के लिए आशुलिपिक की तय गति होना जरुरी है।

How to apply CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इन्तजार न करके जल्द ही आवेदन करें। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में एक पहचान पत्र की संख्या भी दर्ज करनी होगी। पहचान पात्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, यूनिवर्सिटी/कॉलेज का कार्ड या पैन कार्ड हो सकता है। जो कार्ड संख्या फॉर्म में दर्ज होगी उसी पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

CISF Head Constable Admit Card Recruitment 2019
सभी चरणों के लिए प्रवेश पत्र अलग से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिदिन के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। उसके बाद परीक्षा और टाइपिंग गति परीक्षा के अलग अलग एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WgNAGy

इस विभाग में तुरंत लागू होगा 10 फीसदी आरक्षण, मिलेंगी 4 लाख नौकरियां

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का मोदी सरकार का निर्णय रेलवे में तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसके तहत 23 हजार भर्तियाँ की जाएंगी। रेलवे आर्थिक आधार पर आरक्षण देने वाला पहला केंद्रीय विभाग बन जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण में कोई कटौती किए बगैर रेलवे में अभी चल रही भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी आरक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी 1.51 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है और 1.31 लाख की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है। अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति के कारण एक लाख पद रिक्त भी होने वाले हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर करीब चार लाख भर्तियां होनी हैं। उन्होंने कहा कि 1.51 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और पूरे पारदर्शी तरीके से यह प्रक्रिया चल रही है। हर स्तर पर भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है जिसे सार्वजनिक किया जायेगा ताकि आम लोग भी इस प्रक्रिया को भी देख सकें।

इन 1.51 लाख पदों पर इस साल मार्च-अप्रैल से नियुक्ति शुरू हो जायेगी। गोयल ने कहा कि 1.31 लाख लोगों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। अगले दो वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है और जैसे-जैसे वे सेवानिवृत्त होंगे, उनके स्थान पर पहले से ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ताकि कर्मचारियों की कमी न हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DuvQzW

कुवैत में भारतीय कामगारों की सुरक्षा पर एमओयू को मंत्रिमंडल की मंजूरी

केंद्र सरकार ने घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिए कुवैत के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिए भारत और कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझौता ज्ञापन घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में सहयोग के लिएक ढांचा प्रदान करेगा। कुवैत में महिला कामगारों सहित सभी भारतीय घरेलू कामगारों के लिए मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

प्रारंभ में यह समझौता ज्ञापन पांच वर्षों की अवधि के लिए होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा। इस समझौता के कार्यान्वयन पर कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा। यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा। कुवैत में लगभग तीन लाख भारतीय घरेलू कामगार हैं।

इनमें से लगभग 90 हजार महिला घरेलू कामगार हैं। प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने जापान के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में सहयोग के एक समझौतें को भी मंजूरी दी है। इससे दोनों देशों के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा और दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा। दोनों देशों के संंबंधित उद्योगों को एक दूसरे के बाजार में पहुंच मिल सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T94V29

नौकरी छोड़ कर ऐसे कमाएं लाखों-करोड़ों, बहुत छोटा सा लेकिन काम का मंत्र है ये

आज के दौर में बहुत से लोग अपनी नौकरी छोडक़र बतौर फ्रीलांसर काम करने को तरजीह दे रहे हैं। अगर आप भी बिना किसी समयसीमा में बंधकर, आजादी के साथ और अपनी तरह से काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग को चुन सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक फ्रीलांस प्रोफेशनल्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है। फ्रीलांसिंग करते समय आप अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से काम कर सकते हैं, बशर्ते आपका काम बेहतरीन होना चाहिए। इसके अलावा भी एक फ्रीलांसर के तौर पर आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जो आपकी सफलता की राह को आसान बनाते हैं। जानिए, फ्रीलांसिंग में मिलने वाले इन फायदों के बारे में-

चुनने की आजादी
एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से अपने क्लाइंट्स और अपने प्रोजेक्ट्स चुन सकते हैं। जो लोग आपके लिए फायदेमंद हों और आपकी रुचि के अनुसार हों, आप उनके साथ काम करना चुन सकते हैं।

फ्लेक्सिबिलिटी
फ्रीलांसिंग करते वक्त आपको किसी भी समय और दुनिया की किसी भी जगह से काम करने की आजादी होती है। सबसे जरूरी होता है कि आप समय पर अपनी तरफ से बेहतरीन काम करके क्लाइंट को दें, भले ही आप कहीं से भी काम करें और किसी भी समय काम करें।

ज्यादा कमाने का मौका
फ्रीलांसिंग आपको मौका देती है कि आप किसी भी शहर के या देश के क्लाइंट के लिए काम करें और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप एक जगह बैठकर भी अलग-अलग शहरों व देशों के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर मिलता है और ज्यादा कमाने का मौका भी मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U9oFTl

इस एक मामले के कारण अटकी 6000 पदों पर भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से वित्त पोषित उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण कोटा के निर्धारण के लिए संबंधित विभाग को एक इकाई माना जायेगा, न कि विश्वविद्यालय को। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की अपील खारिज कर दी।

उच्च न्यायालय ने 2017 में एक फैसले में कहा था कि यूजीसी से वित्त पोषित उच्च संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती में कोटा के निर्धारण के दौरान संबंधित विभाग को एक इकाई माना जायेगा, न कि पूरे विश्वविद्यालय को। इस फैसले को केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले को 'तार्किक' करार दिया और समान योग्यता और वेतनमान आदि के आधार पर विश्वविद्यालयों के सभी पदों को एकसाथ करने को अनुचित बताया।

खंडपीठ ने सवाल किया, ''एनाटोमी (शरीर-रचना विज्ञान) के प्रोफेसर और भूगोल के प्रोफेसर को एक कैसे माना जा सकता है। क्या आप 'अंगों' और 'सेबों' को आपस में जोड़ कैसे सकते हैं। न्यायालय ने कहा कि अलग-अलग विभागों के प्रोफेसरों की अदला-बदली नहीं हो सकती, इसलिए आरक्षित पदों के निर्धारण के लिए विश्वविद्यालय को एक इकाई नहीं माना जा सकता। उच्चतम न्यायालय में इस मामले के अब तक लंबित रहने के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 6,000 पदों पर भर्तियां लंबित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T3Q0pW

DU में शिक्षकों की नियुक्ति में मिलेगा आरक्षण!

उच्चत्तम न्यायालय की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायलय के फैसले को बरकरार रखने के बाद दिल्ली विश्विद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने सरकार से इस सम्बंध में अध्यादेश लाकर शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण को सुरक्षित रखने की मांग की है। डूटा के अध्यक्ष राजीव रे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार की विशेष अनुमति याचिका खारिज कर दी जिसमे 200 अंकों वाले रोस्टर प्रणाली को जारी रखने की बात कही गई थी क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कॉलेज या विश्विद्यालय स्तर की बजाय विभागीय स्तर पर आरक्षण देने की व्यवस्था का फैसला सुनाया था।

उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से यह मांग रही है कि विश्विद्यालय या कालेज को इकाई मानकर अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण दिया जाए। इसके लिए हम सरकार से उच्चत्तम न्यायालय के फैसले को देखते हुए अध्यादेश तत्काल लाने की मांग करते हैं क्योंकि विभाग को इकाई मानने से आरक्षित पदों पर कार्यरत हजारों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले वादा किया था कि वह इस संबंध में अध्यादेश लाएगी, इसलिए उसे अपने वचन का पालन करना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RI968d

Govt Jobs 2019 : मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Delhi Public Library Recruitment 2019 : दिल्ली पब्लिक पुस्तकालय में मल्टी टास्किंग के 25 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को सभी योग्यता और पात्रता पढ़ने के उपरान्त ही आवेदन करना चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dpl.gov.in पर दिए गए फॉर्म को आवेदन शुल्क के साथ सबमिट करें।


शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके आलावा अतिरिक्त योग्यता के तौर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा होना जरुरी है।

विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओट अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र की कॉपी निकालनी होगी। साथ ही सभी सत्यापित शैक्षणिक दस्तावेज साथ में अटैच करने होंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपए और SC/ ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए रखा गया है। आवेदन की हार्ड कॉपी मई दस्तावेज Deputy Director(Administration), Delhi Public Library, SP Mukherjee Marg, Delhi-110006 के पते पर भेजनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S48hGa

Tuesday, January 22, 2019

युवा सिर्फ सैलेरी ही नहीं, इसलिए भी जॉब करते हैं

नया साल आ चुका है। एम्प्लॉयर होने के नाते आप जिन एम्प्लॉइज को नौकरी पर रखेंगे, वे लगभग 21 साल तक की उम्र के हो सकते हैं। वे नामी इंजीनियङ्क्षरग, मेडिकल और मैनेजमेंट स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं। अब इस बात की ज्यादा संभावना है कि जितनी उनको आपकी जरूरत है, उससे ज्यादा आपको उनकी जरूरत पड़े। भविष्य के सुपर-कंपीटिटिव मार्केटप्लेस में टैलेंट ही सबसे बड़ा विनिंग फैक्टर है। अब सवाल यह है कि आप टैलेंट को अपनी कंपनी में किस तरह से आकर्षित करते हैं। इसके लिए युवाओं को सोच को समझना बहुत जरूरी है।

इमोशनल Rewards पर फोकस
युवा टैलेंट जॉब के अवसरों से ज्यादा अपनी रुचियों को तरजीह देने लगा है। उनमें से कइयों के लिए जॉब सिर्फ सैलेरी नहीं है, बल्कि लाइफ स्टाइल भी बन चुकी है। वे मौद्रिक लाभों के साथ इमोशनल रिवाड्र्स पर भी फोकस करते हैं। अब ज्यादातर युवा अपने काम के बारे में अच्छा महसूस करना चाहते हैं। वे ऐसी कंपनी में काम करना चाहते हैं, जो सोसायटी पर बड़ा असर डालती हो। कई एच हेड्स को इंटरव्यूज के दौरान कैंडिडेट्स की ओर से इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ा कि कंपनी सोसायटी को वापस लौटाने के लिए क्या योजना बना रही है।

भविष्य की प्लानिंग की फोकस
र्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कानूनी बाध्यता हो सकती है, पर यह काफी नहीं है। अब एचआर हेड स्टाफ को चैरिटी के कामों के लिए भुगतान योग्य छुट्टियां देने की प्लानिंग कर रही हैं। नई युवा पीढ़ी कॅरियर में इन टॉप फैक्टर्स पर देती है- मेरे साथ सम्मान के साथ व्यवहार करो, नैतिक व्यवहार करो और पारदर्शिता के साथ संवाद करो। नई युवा महिलाएं बराबरी के हक के लिए मजबूती से दावा पेश करती हैं। ईवाई द्वारा किए गए एक सर्वे से पता लगता है कि नई युवा पीढ़ी नौकरी से जुड़े निर्णय लेने के लिए अपनी मां से राय लेती है। अब कंपनियों को दर्शाना पड़ रहा है कि वे अपने एम्प्लॉइज के भविष्य के लिए चिंतित हैं और भविष्य को अच्छा बनाने के लिए अच्छी प्लानिंग कर रही हैं।

हर एम्प्लॉई हमेशा ऑन
अब कई युवा बंद कमरे से स्टार्टअप लॉन्च कर रहे हैं। वे पैसों से ज्यादा सीखने और आगे बढऩे के अवसरों को तलाशना पसंद करते हैं। अब लगभग सभी कंपनियां युवा एम्प्लॉइज को शिक्षा में सपोर्ट से लेकर एजुकेशन लोन चुकाने में मदद करती हैं। युवाओं को फ्लेक्सिबल वर्किंग कंडिशन्स और परिवार की जिम्मेदारियां संभालने जैसी सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। अब हर एम्प्लॉई हमेशा खुद को ऑन रखता है, वर्क ईमेल या बिजनेल कॉल्स के लिए भी हमेशा तैयार रहता है।

असीमित छुट्टियां
अब कंपनियों में भी वर्क-लाइफ बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी का कल्चर बन चुका है। वर्क फ्रॉम होम का कल्चर पुराना हो गया है। अब तो कई कंपनियां एम्प्लॉइज को असीमित भुगतान योग्य छुट्टियां देने को तैयार हैं ताकि एम्प्लॉइज आराम से अपना काम पूरा कर सकें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि युवा पीढ़ी को पैसे से लेना-देना नहीं है। यदि आप युवा टैलेंट को जॉब दे रहे हैं तो अच्छी सैलेरी के साथ उसे अच्छा अहसास करवाने लायक हर चीज मुहैया करवाने की कोशिश करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WamCAf

NHM UP Recruitment 2019 : 1100 से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

NHM UP Recruitment 2019 : National Health Mission (NHM), UP ने Counsellor, Help Desk Manager सहित 1100 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी, 2019 (रात 11.59 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार (अनुसूचित जाति, अनुसूचिज जनजाति और ओबीसी) जो इन पदों में विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण मांग रहे हैं, उन्हें सरकार की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र और स्थायी निवास का प्रमाण पत्र आवेदन करते वक्त जमा करना होगा।


NHM Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 22 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019


NHM Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-Counsellor : 205

-General Physician : 139

-Help Desk Manager : 119

-FP & Logistic Manager District : 57

-Block Community Process Manager : 56

-Technical Consultant : 01

-SNCU Clinical Care coordinator : 01

-Technical Consultant (Medical) : 01

-Technical Consultant (Non-Medical) : 01

-Consultant-Training/ Technical-Medical : 01

NHM Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in या www.sams.co.in पर लॉग इन कर 11 फरवरी, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T7SzqT

NTPC Recruitment 2019 : 207 engineering executive trainees की निकली भर्ती, इस तिथि तक करें अप्लाई

NTPC Recruitment 2019 : National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) ने electrical, mechanical, electronics, instrumentation and mining क्षेत्र में 207 posts of Engineering Executive Trainees की भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सभी योग्य उम्मीदवारों को GATE 2019 में शामिल होना होगा।

NTPC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पोस्ट्स : 207

पद का नाम
-Electrical : 47

-Mechanical : 95

-Electronics : 25

-Mining : 15

NTPC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से engineering या technology में डिग्री हासिल की हो। शैक्षिक योग्यता को लेकर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।


NTPC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र सीमा 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।


NTPC Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2019 में शामिल होना होगा। इसके बाद, त्र्रञ्जश्व ह्यष्शह्म्द्ग और जरूरत के हिसाब से उम्मीदवारों को अन्य जरूरत के अनुसार, शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DqP3Td

HSSC Recruitment 2019 : निकली बंपर भर्ती, अभी करें अप्लाई

HSSC Turner, Electrician Instructor Post के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन निकालकर Instructor and other posts के लिए 2646 vacancies निकाली है। इस भर्ती के जरिए हरियाणा सरकार के विभिन्न विभाग, बोर्ड और कॉर्पोरेशन में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।

hssc recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 5 जनवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 फरवरी, 2019 (रात 11.59 बजे तक)

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 7 फरवरी, 2019 (रात 11.59 बजे तक)

रिक्ति विवरण
-HSSC Turner, Electrician Instructor और कई अन्य पद

HSSC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन 2 हजार 646 पदों के लिए आवेदन करने से इन पदों के लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता चेक कर लें।

HSSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले उम्र सीमा को लेकर नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।

HSSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ॥स्स्ष्ट की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 4 फरवरी, 2019 (रात 11.59 बजे तक) तक अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RFNiKl

इन सरकारी कंपनीज में निकली जॉब्स, 2 फरवरी से पहले करें अप्लाई

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL), नई दिल्ली ने हाल ही डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, टे्रनी समेत कुल 260 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है जिसकी गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी व संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा एमबीए, एमएससी इन एग्रीकल्चर आदि किया हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.indiaseeds.com/career/2019/Advt0119.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : https://www.indiaseeds.com/current-career.html

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL), नई दिल्ली सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

सीआरडीई- कृषि विज्ञान केन्द्र, सिहौर (मध्य प्रदेश)
पद : हेड/सीनियर साइंटिस्ट, साइंटिस्ट, फार्म मैनेजर, ड्राइवर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम
पद : मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) (324 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
पद : लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर भर्ती (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019

भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बेंगलुरु
पद : सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019

केन्द्रीय चयन पर्षद, पटना
पद : वनरक्षी (902 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

आइसीएमआर- नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे
पद : सीनियर इंवेस्टीगेटर, फील्ड असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर और डाटा एनालिस्ट) (12 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2019

माझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
पद : एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (टेक्नीकल) (08 पद)
आवेदन की अंतिम तथि : 07 फरवरी, 2019

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद
पद : असिस्टेंट प्रोफेसर (142 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Wc0wNB

Monday, January 21, 2019

जल्द निकलेगी 58000 भर्तियां! फॉर्म भरने के लिए हो जाएं तैयार

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा। डोटासरा सदन में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में विभिन्न पदों पर औपचारिकताएं पूरी किए बिना भर्तियां निकाली, जो समय पर पूरी नहीं हो सकी। वर्तमान सरकार शिक्षा विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा है जिसकी पुष्टि हाल ही में स्वयंसेवी संस्था असर की रिपोर्ट में भी हुई है। इससे पहले विधायक गुलाब चंद कटारिया के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए डोटासरा ने बताया कि राज्य में शिक्षा विभाग में वर्तमान में 82 हजार 611 पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी 2014 से नवम्बर 2018 तक तृतीय श्रेणी वेतन श्रृंखला पद के लिए विज्ञप्तियां जारी की गई हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 के तहत लेवल-एक एवं लेवल-दो के लिए 15 हजार 306 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की।

उन्होंने इसका विवरण सदन की मेज पर रखा। डोटासरा ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 के तहत लेवल-एक एवं लेवल-दो के लिए 54 हजार पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जिसका विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत जनवरी 2014 से नवम्बर 2018 तक अध्यापकों की भर्ती हेतु विज्ञापित पदों का वेतन श्रृंखला अनुसार विवरण भी सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य के 1642, प्रधानाध्यापक के 1158, व्याख्याता के 9 हजार 912, शारीरिक शिक्षक ग्रेड- प्रथम के 224, वरिष्ठ अध्यापक के 13 हजार 990, शारीरिक शिक्षक ग्रेड द्वितीय के 496, शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय के 5 हजार 56, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-एक के 11 हजार 906 और तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-दो के 13 हजार 940 पद रिक्त हैं जिनकी कुल संख्या 58 हजार 324 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dp9boM

सरकारी नौकरियों में नहीं बढ़ेगा ओबीसी आरक्षण

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सोमवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए मौजूदा सरकारी नौकरियों में आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की संभावनाओं से इनकार किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) विधायक प्रदीप यादव के सवालों का जवाब में यह बात कही। विधायक ने पूछा, झारखंड सरकार ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने की घोषणा की है। लेकिन, क्या सरकार ओबीसी कोटा को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने पर विचार कर रही है?

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले 67 साल तक किसी को सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से गरीब लोगों की चिंता नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इन्हें 10 फीसदी आरक्षण दिया है। भाजपा किसी वोट वैंक की राजनीति में लिप्त नहीं रहती है। लेकिन, ओबीसी कोटा बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।

प्रदेश विधानसभा में सत्र के दौरान हर सोमवार को मध्याह्न 12-12.30 बजे प्रश्नकाल का आयोजन किया जाता है जिस दौरान विधायक दास से नीति संबंधी मसलों पर सवाल कर सकते हैं। झारखंड में ओबीसी के लिए 14 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए 11 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के लिए 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hq37QV

IOCL सहित इन सरकारी कंपनियों में निकली भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), चेन्नई ने हाल ही मार्केटिंग डिवीजन के विभिन्न ट्रेड में टेक्नीकल व नॉन टेक्नीकल ट्रेड और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 420 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसम्बर, 2018 के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

योग्यता : मैट्रिक के अलावा संबंधित ट्रेड में आइटीआइ डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.iocl.com/download/Notification-Southern-Region-for-the-year-2019-2020.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://180.179.13.165/ioclsrmdreg0119live/Home.aspx

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), चेन्नई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, झारखंड
पद : जूनियर मैनेजर (सेफ्टी व आर्किटेक्चर एंड सिटी प्लानिंग ) (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2019

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड टे्रनिंग, नई दिल्ली
पद : यंग प्रोफेशनल, आइटी कंसल्टेंट (14 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 05, 06 व 07 फरवरी, 2019

सीएसआइआर- सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च
इंस्टीट्यूट, कोलकाता
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।, जूनियर रिसर्च फैलो, रिसर्च एसोसिएट-। (08 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 28 जनवरी, 2019

रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु
पद : स्पोट्र्स पर्सन (स्पोट्र्स कोटा) (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना
पद : जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, रेफ्रीजिरेशन और बॉयलर) (80 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, धनबाद
पद : तकनीकी सहायक (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 जनवरी, 2019

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : मेनटेनर, जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (174 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DpyXZU