Wednesday, September 12, 2018

Sikshak Bharti 2018, उच्च माध्यमिक शिक्षक के 17000 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Sikshak Bharti 2018 , प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए उच्च माध्यमिक शिक्षक के 17000 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण् लिंक पर क्लिक करें।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में रिक्त पदाें का विवरणः
उच्च माध्यमिक शिक्षक, High School Teacher - 17000 पद

 

PEB Sikshak recruitment 2018, वेतनमानः न्यूनतम वेतन रूपए 36,200 + महंगार्इ भत्ता।

 

Sikshak Eligibility Test 2018 , प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में उच्च माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
उच्च माध्यमिक शिक्षक पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड या उसके सतकक्ष उपाधि होनी चाहिए।

आयु सीमाः 21 से 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

PEB High School Teacher recruitment चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

 

परीक्षा शुल्क: 500/- रूपए।

अाॅनलार्इन आवेदन शुल्कः

कियोस्क के माध्यम से आॅनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमीआॅनलाइन का पोर्टल शुल्क रूपए.70/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रूपए.40/- देय होगा।

Madhya Pradesh Professional Examination Boardvyapam recruitment में आवेदन कैसें करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.vyapam.nic.in, www.peb.mp.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 25 सितम्बर 2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथिः 11 सितम्बर 2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 30 सितम्बर 2018
परीक्षा दिनांक व दिनः 29 दिसम्बर 2018।

 

vyapam recruitment 2018 for 17000 posts:

Sikshak Bharti 2018, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए उच्च माध्यमिक शिक्षक के 17000 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2x4VuaL

No comments:

Post a Comment