Saturday, September 8, 2018

MSRLM में चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर व अन्य के 147 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

MSRLM recruitment 2018, मणिपुर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( MSRLM ) ने चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, स्टेट मिशन मैनेजर, मिशन एग्जिक्यूटिव, स्टेट मिशन असिस्टेंट, जिला समन्वयक व अन्य के 147 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें पर 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

मणिपुर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( MSRLM ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद- 147

मुख्य कार्यकारी अधिकारी - 01 पद
वेतनमान - 80,000 रूपए प्रतिमाह।

स्टेट मिशन मैनेजर - 01 पद
वेतनमान - 48,000 रूपए प्रतिमाह।

मिशन कार्यकारी - 11
वेतनमान - 35,000 रूपए प्रतिमाह।

स्टेट मिशन असिस्टेंट - 01
वेतनमान - 10,000 रूपए प्रतिमाह।

जिला मिशन प्रबंधक - 02
वेतनमान - 40,000 रूपए प्रतिमाह।

जिला समन्वयक - 22 पद
वेतनमान - 30,000 रूपए प्रतिमाह।

जिला खाता सहायक और एमआईएस सहायक - 02 पद
वेतनमान - 18,000 रूपए प्रतिमाह।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक - 12 पद
वेतनमान - 25,000 रूपए प्रतिमाह।

क्लस्टर समन्वयक - 50 पद
वेतनमान - 18,000 रूपए प्रतिमाह।

ब्लॉक समन्वयक - 16 पद
वेतनमान - 18,000 रूपए प्रतिमाह।

ब्लाॅक मिशन अकाउंटेंट - 13 पद
वेतनमान - 15,000 रूपए प्रतिमाह।

डाटा एंट्री आॅपरेटर - 16 पद
वेतनमान - 10,000 रूपए प्रतिमाह।

 

मणिपुर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( MSRLM ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता: -
मुख्य कार्यकारी अधिकारी:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन / ग्रामीण विकास / कृषि और संबद्ध / वानिकी / ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर।

- सामाजिक कार्य में क्षेत्र स्तर और प्रबंधकीय स्तर पर कार्य करने का कम से कम 10 वर्षों के अनुभव।

स्टेट मिशन मैनेजरः

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एचआर / एमबीए (एचआर) / एम.कॉम (एचआर) में प्रबंधन में स्नातकोत्तर।
- सामाजिक / सामुदायिक विकास क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का कार्यानुभव।

मिशन कार्यकारी:
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एचआर / एमबीए (एचआर) / एम.कॉम (एचआर) में प्रबंधन में स्नातकोत्तर।
- सामाजिक / सामुदायिक विकास क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का कार्यानुभव।

योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः पदानुसार

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अाधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट msrlm.recruitment18@gmail.com में माध्यम से 25 सितम्बर 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 सितम्बर 2018


UPSC recruitment 2018, मणिपुर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( MSRLM ) में चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, स्टेट मिशन मैनेजर, मिशन एग्जिक्यूटिव, स्टेट मिशन असिस्टेंट, जिला समन्वयक व अन्य के 147 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mc3Kum

No comments:

Post a Comment