MAPIT recruitment 2018, मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) ने विभिन्न जिलों की जिला र्इ-गवर्नेंस सोसायटी के लिए जिला र्इ-गवर्नेंंस प्रबंधक, सहायक इ-गवर्नेंंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक व लेखपाल के 150 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 सितम्बर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 150
जिला र्इ-गवर्नेंंस प्रबंधक ( DeGM ) - 09 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह।
सहायक इ-गवर्नेंंस प्रबंधक (AeGM ) - 117 पद
वेतनमानः 15,000 रूपए प्रतिमाह।
वरिष्ठ प्रशिक्षक ( Lead Trainer ) - 10 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह।
प्रशिक्षक ( Trainer ) - 09 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह।
लेखपाल ( Accountant ) - 05 पद
वेतनमानः 9,800 रूपए प्रतिमाह।
मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) में रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
-DeGM - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / आईटी में बीई / बी.टेक / एमएससी। या एमसीए / एमबीए (आईटी) के साथ प्रासंगिक अनुभव।
AeGM - स्नातक के साथ एक साल का क्म्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स।
Lead Trainer - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / आईटी में बीई / बी.टेक / एमएससी। या एमसीए / एमबीए (आईटी) या DOEACC/NIELIT से बी प्रमाण पत्र के साथ स्नातक।
Trainer - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / आईटी में बीई / बी.टेक/बीएससी या BCA।
Accountant - मान्यता प्राप्त संस्थान से B.com अाैर PCGDA।
आयु सीमा:
उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। सरकारी प्रावधानों के अनुसार अलग-अलग वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) में चयन प्रक्रिया:
आवेदकों का चयन आॅनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) में आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://ift.tt/2LtiDsh के माध्यम से 15 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 सितम्बर 2018
मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ( MAPIT ) में विभिन्न जिलों की जिला र्इ-गवर्नेंस सोसायटी के लिए जिला र्इ-गवर्नेंंस प्रबंधक, सहायक इ-गवर्नेंंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक व लेखपाल के 150 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pl3riI
No comments:
Post a Comment