Wednesday, August 22, 2018

BMRCL ने चीफ इंजीनियर व सलाहकार के पदाें पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

BMRC Recruitment 2018, बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( bmrcl ) ने चीफ इंजीनियर व चीफ सलाहकार के 08 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 05 सितम्बर 2018 तक या पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

चीफ इंजीनियर व चीफ सलाहकार - 08 पद

 

वेतनमान :
चीफ इंजीनियर : समेकित रुपये 1.5 लाख का भुगतान प्लस उपयुक्त भत्ते।

चीफ सलाहकारः समेकित रुपये 1.8 लाख का भुगतान प्लस उपयुक्त भत्ते।

 

 

बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता :
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त की हो।
- सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।

- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 18 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

आयु सीमा : अधिकतम 55 वर्ष।

अनुबंध का समय : तीन वर्ष।

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट www.bmrc.co.in के माध्यम से 05 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट :
अावेदन का प्रिंटाअाउट General Manager (HR), Bangalore Metro Rail Corporation Limited,III Floor, BMTC Complex, K.H.Road, Shanthinagar, Bangalore 560027 के पते पर 05 सितम्बर 2018 तक पहुंच जाना चाहिए।

 

महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 05 सितम्बर 2018

अधिक जानकारी यहां :

वेबसाइट : www.bmrc.co.in

 

BMRC Recruitment 2018 :

बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में चीफ इंजीनियर व चीफ सलाहकार के 08 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) का परिचयः

नम्मा मेट्रो (हमारी मेट्रो) जिसे बेंगलूरु मेट्रो भी कहते हैं, भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलूरु के लिये एक त्वरित यातायात सेवा है। इसके निर्माण हेतु निर्धारित संस्था बेंगलुरु मेट्रो रेल कार्पोरेशन (बीएमआरसीएल) है। इसका उद्घाटन 20 अक्टूबर 2011 को हुआ था। प्रथम लाइन बयप्पनहल्ली से महात्मा गाँधी मार्ग (एम.जी.रोड) के बीच बनी है।इस मेट्रो से भविष्य में मैजेस्टिक (कैम्पेगौड़ा बस अड्डा एवं बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन), सैम्पीज रोड, हडसन सर्किल एवं एम.जी.रोड जैसे क्षेत्रों की यातायात मात्रा में कटौती होने की संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LjnOuj

No comments:

Post a Comment