Thursday, August 23, 2018

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में सीआरसी एग्जीक्यूटिव के पदाें पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

ICSI CRC Executives Recruitment , भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI ) ने सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

ICSI की विज्ञप्ति के अनुसार सीआरसी एग्जीक्यूटिव के पदाें पर उम्मीदवार का चयन एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। जिसे कार्य की आवश्यकतानुसार दाे साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI ) में रिक्त पदों का विवरण:
सीआरसी एग्जीक्यूटिव - 50 पद
वेतनमान - रूपए. 33,000 - 40,000 प्रतिमाह।


शैक्षणिक योग्यताः
- आवेदक के पास भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की सदस्यता होनी चाहिए।
- एक से दो साल और दो साल से अधिक के पद योग्यता अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

याेग्यता अाैर अनुभव संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमाः 32 साल

जाॅब लोकेशन - केंद्रीय पंजीकरण केंद्र, कॉर्पोरेट भवन, आईआईसीए, मानेसर, गुड़गांव (हरियाणा) के पास।


चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए वेबसाइट https://ift.tt/1ALcWid के माध्यम से 10 सितम्बर 2018 तक या उससे पहले भेज दें।

 

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 सितम्बर 2018


ICSI CRC Executives Recruitment 2018:

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI ) ने सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिएविस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI ) का परिचयः

भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (Institute of Company Secretaries of India) भारत में कम्पनी सचिवों के व्यवसाय का नियमन करने वाली व्यावसायिक संस्था है। इसकी भारतीय संसद के कम्पनी सचिव अधिनियम, 1970 के द्वारा हुई थी। यह उन व्यक्तियों को 'कम्पनी सचिव' का पद प्रदान करती है जो इस संस्थान की सदस्यता की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। इसका मुख्यालय दिल्ली में है तथा कोलकाता, मुम्बई तथा चेन्नै में क्षेत्रीय कार्यालय हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N8AkP1

No comments:

Post a Comment