Friday, August 24, 2018

NIT में असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्राेफेसर के 96 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NIT Hamirpur Professor recruitment - राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्राेफेसर के 96 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर में रिक्त पदाें का विवरणः

असिस्टेंट प्रोफेसर - 56 पद
वेतनमान - रूपए. 1,01,500 प्रतिमाह।

एसोसिएट प्राेफेसर - 40 पद
वेतनमान - रूपए. 1,39,600 प्रतिमाह।

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इंजीनियरिंग विभाग -
यूजी डिग्री: बीटेक / बीई। या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।
पीजी डिग्री: एम.टेक / एमई या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।

वास्तुकला विभाग -
यूजी डिग्री: बी। आर्क / बी। प्लान। या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।
पीजी डिग्री: एम। आर्क ./M.Plan। या एक प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष

विज्ञान विभाग -
यूजी डिग्री: बीएससी / बीटेक / बीई। या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।
पीजी डिग्री: एमएससी / एमटेक / एमई या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।


मैनेजमेंट विभाग -
यूजी डिग्री: बीए / बीकॉम / बीबीए / बीएससी / बीटेक / बीई। या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।

मानविकी -
पीजी डिग्री: एमबीए या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष
यूजी डिग्री: बीए। या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष
पीजी डिग्री: एमए या प्रासंगिक अनुशासन में समकक्ष।

 

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ, रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), पिन-177005 के कार्यालय में 30 सितम्बर 2018 तक भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितंबर 2018

NIT Hamirpur Professor recruitment :

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्राेफेसर के 96 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर का परिचयः

राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, हमीरपुर (NIT Hamirpur) की स्थापना, 1975 में की गई थी और 26 जून 2002 को इसे राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया। बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिहाज से विश्व बैंक द्वारा इस कालेज को सबसे अच्छी एनआईटी का दर्जा प्रदान किया जा चुका है। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, हमीरपुर इंजीनियरिंग, सैद्धांतिक विज्ञान के कार्यक्रमों के साथ व्यवहारिक विज्ञान के पाठ्यक्रमों का संचालन करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P2gF3R

No comments:

Post a Comment