मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जबलपुर डिवीजन, पश्चिम केंद्रीय रेलवे ने उप मंडल अस्पताल, पश्चिम मध्य रेलवे, नई कटनी जंक्शन में अस्पताल विज़िटिंग विशेषज्ञ के 03 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 सितम्बर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जबलपुर डिवीजन, पश्चिम केंद्रीय रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार Hospital Visiting Specialist के पदाें पर आवेदकों का चयन एक साल के लिए अनुबंध पर किया जाएगा। जिसे कार्य की आवश्यकता को देखते हुए आगे बढाया जा सकता है। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
उप मंडल अस्पताल, पश्चिम मध्य रेलवे, नई कटनी जंक्शन में रिक्त पदाें का विवरणः
अस्पताल विज़िटिंग विशेषज्ञ, Hospital visiting specialists - 03 पद
वेतनमान :
दिन में 02 घंटे 06 दिन / सप्ताह के लिए - 52,000 रूपए प्रतिमाह।
दिन में 02 घंटे 04 दिन / सप्ताह के लिए -32,000 रूपए प्रतिमाह।
दिन में 02 घंटे 02दिन / सप्ताह के लिए - 16,000 रूपए प्रतिमाह।
दिन में 04 घंटे 06 दिन / सप्ताह के लिए - 78,000 रूपए प्रतिमाह।
दिन में 04 घंटे 04 दिन / सप्ताह के लिए - 48,000 रूपए प्रतिमाह।
दिन में 04 घंटे 02 दिन / सप्ताह के लिए - 24,000 रूपए प्रतिमाह।
वेतनमान संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 30 से 64 साल
शैक्षणिक योग्यताः
Specialist:
- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री।
- संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्यकारी अनुभव।
योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए Office of the Chief Medical Superintendant, Central Hospital, West Central Railway, Indra Market, Jabalpur (M.P.),Pin code : 482001 के पतें पर अपना आवेदन भेज सकते हैंं। आवेदन 17 सितम्बर 2018 तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथिः
साक्षात्कार की तिथि : 17 सितम्बर 2018
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जबलपुर डिवीजन, पश्चिम केंद्रीय रेलवे ने उप मंडल अस्पताल, पश्चिम मध्य रेलवे, नई कटनी जंक्शन में अस्पताल विज़िटिंग विशेषज्ञ के 03 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PgObmZ
No comments:
Post a Comment