icmr के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC), NE Region ने अपने यहां कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन बिना परीक्षा के द्वारा होगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 30 और 31 अगस्त को होने वाले 'वॉक-इन-इंटरव्यू' में उपस्थित हो सकते हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
रिसर्च साइंटिस्ट-2 (मेडिकल), रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री ले रखा हो। साथ ही वह माइक्रोबायोलॉजी/ पैथोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ मेडिसिन/ फार्माकोलॉजी में पीजी डिग्री (एमडी) ले रखी हो। उसके पास रिसर्च एंड डेवलपमेंट या टीचिंग में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
अधिकतम आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्षीय उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
मासिक वेतन : चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 75,000 रुपए सैलेरी दी जाएगी।
रिसर्च साइंटिस्ट-1 (नॉन-मेडिकल), रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता: आवेदनकर्ता ने प्रथम श्रेणी के साथ लाइफ साइंस/ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोइंफॉर्मेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही उसे रिसर्च फील्ड में दो साल का अनुभव होना आवश्यक है।
- द्वितीय श्रेणी के साथ लाइफ साइंस/ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोइंफॉर्मेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी कर रखी हो।
आयु सीमा : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
मासिक वेतन : 48,000 रुपए + अन्य भत्ते।
लेबोरेटरी टेक्निशियन, रिक्त पद : 03
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी ने साइंस विषय से 12वीं पास कर रखी हो। साथ ही उसके पास डीएमएलटी में दो वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है।
अधिकतम आयु : आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
मासिक वेतन : चयनित उम्मीदवार को 18,000 रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी।
इंटरव्यू की तारीख (उपर्युक्त तीन पद) : अभ्यर्थी 30 अगस्त 2018 (सुबह 10 बजे) वॉक—इन—इंटरव्यू में उपस्थित हो सकता है।
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी ने किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री ले रखी हो। साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन/ फाइनेंस एंड अकाउंट्स वर्क में पांच साल की डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 32,000 रुपए व अन्य भत्ते।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)-बी, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव: अभ्यर्थी साइंस विषय में 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही डोएक ‘ए’ लेवल का कोर्स किया हो। या साइंस विषय में 12वीं पास हो। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग वर्क में दो साल का अनुभव हो। उम्मीदवार कंप्यूटर पर प्रति घंटा 8000 की-डिप्रेशन की क्षमता रखता हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
मासिक वेतन : 18,000 रुपये सहित अन्य भत्ते।
इंटरव्यू की तारीख (उपर्युक्त दो पद) : 31 अगस्त 2018 (सुबह 10 बजे)
जरूरी सूचना: अभ्यर्थी इंटरव्यू के दिन अपने साथ बायोडाटा, पासपोर्ट साइज की दो फोटो और जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं।
इंटरव्यू का स्थान : आईसीएमआर- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी), एनई रीजन, ढिब्रूगढ़-786001, असम, भारत
आॅफिशियल वेबसाइट: https://ift.tt/2P2TDtz
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MxeFUz
No comments:
Post a Comment