गुजरात मेट्रो में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीएस आदि पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 15 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते है। MEGA Company Limited Recruitment 2018 के तहत General Manager (Civil / Planning & Construction), Joint General Manager (Civil/Construction), Joint General Manager (Underground Construction), Joint General Manager / Sr.Deputy General, Manager (Architecture), Manager (Finance & Accounts), Manager – (Public Relation), Assistant Company Secretary (ACS equivalent to Manager Level) और Assistant Manager (Asset Management) के कुल 11 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें ये भर्तियां कॉनट्रेक्ट बेस पर की जा रही है। शुरुआत में कॉन्ट्रेक्ट 3 से 5 साल का होगा। बाद में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
पदों का विवरण
General Manager (Civil / Planning & Construction), रिक्त पद: 02
Joint General Manager (Civil/Construction), रिक्त पद: 02
Joint General Manager (Underground Construction), रिक्त पद: 01
Joint General Manager / Sr.Deputy General Manager (Architecture), रिक्त पद: 01
Manager (Finance & Accounts), रिक्त पद: 02
Manager – (Public Relation), रिक्त पद: 01
Assistant Company Secretary (ACS equivalent to Manager Level), रिक्त पद: 01
Assistant Manager (Asset Management), रिक्त पद: 01
आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग—अलग रखी गई है। आयु से संबंधी योग्यता के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
वेतनमान: उपरोक्त पदों के लिए वेतनमान अलग—अलग रखा गया है। वेतन से संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
कैसे करें आवेदन: योग्य उम्मीदवार गुजरात मेट्रो की वेबसाइट https://ift.tt/2odjsuC पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती से संंबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में निकली टैक्स असिस्टेंट एवं क्लर्क टाइपिस्ट 939 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने टैक्स असिस्टेंट एवं क्लर्क टाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। MPSC Recruitment 2018 के तहत Tax Assistant and Clerk Typist के कुल 939 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Plx4Ar
No comments:
Post a Comment