AAICLAS Security Personnel recruitment, AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) ने NSCBI एयरपोर्ट, कोलकाता में सिक्योरिटी पर्सनल व एक्स-रे स्क्रीनर के 32 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 सितम्बर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 32 पद
AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (3 वर्षीय) के साथ उम्मीदवार को हिंदी, इंग्लिश एवं लोकल लैंग्वेज में बात करने का ज्ञान होना चाहिए।
याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करेंं।
आयु सीमा:
45 वर्ष
AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन PET, रिटेन टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क:
500 रुपया
AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 सितंबर 2018 तक अपना आवेदन डिप्टी जनरल मैनेजर (कार्गो), AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सेलिक्स कंपनी लिमिटेड, NSCBI कार्गो कॉम्प्लेक्स, NSCBI एयरपोर्ट, कोलकाता- 700052 के पते पर भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 सितम्बर 2018
AAICLAS Security Personnel recruitment 2018:
AAI कार्गो लॉजिस्टिक & अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) में NSCBI एयरपोर्ट, कोलकाता में सिक्योरिटी पर्सनल व एक्स-रे स्क्रीनर के 32 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करे।
एएआई कार्गो रसद और सहयोगी सेवा कंपनी लिमिटेड ( AAICLAS ) 11 अगस्त 2016 को शुरू हुर्इ। यह हवा, सतह और जल परिवहन को जोड़ने वाले बहु मोडल इंटरफेस के रूप में काम करेगा। इस प्रकार भारत की सबसे बड़ी नेटवर्किंग और सबसे तेज़ रसद समाधान प्रदाता कंपनी बन गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BK8c3s
No comments:
Post a Comment