Sunday, August 19, 2018

पंचायती राज विभाग में लेखपाल व तकनीकी सहायक के 4192 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

पंचायती राज विभाग, बिहार ने सहायक और लेखापाल के 4192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2018 से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

पंचायती राज विभाग, बिहार में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 4192

तकनीकी सहायक, कुल पद : 2096

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

वेतनमान : 27000 रुपये प्रतिमाह।

लेखापाल-सह-आईटी सहायक, कुल पद : 2096

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीकॉम की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

वेतनमान : 20000 रुपये प्रतिमाह।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) :
- अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 37 वर्ष।
- अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
- बिहार के पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
- बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष।

 

चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट तैयार कर लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

लेखापाल-सह-आईटी सहायक
- लेखापाल-सह-आईटी सहायक के पदों के लिए बीकॉम में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- उक्त पद के लिए बीकॉम के बाद एमकॉम/सीए कर चुके उम्मीदवारों को 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को तीन महीने की कम्प्यूटर दक्षता प्राप्त करनी होगी।

तकनीकी सहायक
- ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

जरूरी सूचना :
- हर जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या के अनुसार चार पंचायतों पर एक लेखापाल और एक तकनीकी सहायक नियुक्त होगा।
- आवेदक के द्वारा केवल एक जिले में ही आवेदन किया जा सकेगा।
- दो पदों के लिए पात्रता होने की स्थिति में अलग-अलग आवेदन करना होगा।
- मेरिट लिस्ट में समान अंक रहने की स्थिति में अधिक आयु वाने उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
- प्रत्येक वर्ग की मेरिट लिस्ट के अतिरिक्त 50 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी।
- यह वेटिंग लिस्ट चयन की तिथि के आगे एक वर्ष तक वैध मानी जाएगी।
- इस वेटिंग लिस्ट के जरिए एक वर्ष के दौरान होने वाली रिक्तियों को भरा जाएगा।

आवेदन कैसे करें:
- इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट www.biharprd.bih.nic.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। जिसकी जानकारी 22 अगस्त 2018 से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

वेबसाइट : www.biharprd.bih.nic.in

Bihar PRD Technical Assistant recruitment:

पंचायती राज विभाग, बिहार में सहायक और लेखापाल के 4192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MZi36O

No comments:

Post a Comment