Monday, April 3, 2023

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू; यहां देखें डिटेल्स

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए 3 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मई, 2023 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल 2023 पंजीकरण फार्म में सुधार प्रक्रिया के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 7 और 8 मई को ओपन रहेगी। बता दे भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। ऐसे में किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर सही जवाब से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

 

SSC कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए पात्रता ?

आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी, और अधिकतम आयु सीमा आवेदन किए गए पद के आधार पर अलग हो सकती हैं। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

SSC कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये निर्धारित शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट लागू होगी।

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल से शुरू

ssc_nee.jpg


SSC कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
3. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 के अंतर्गत अप्लाई करें पर क्लिक करें।
4. अपना विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
6. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: KVS कक्षा 2 से कक्षा 10 तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1cL4CT8

No comments:

Post a Comment