Friday, April 28, 2023

BPSC Recruitment 2023: गृह मंत्रालय में ऑफिसर पदों पर निकली जॉब्स, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 02 मई से 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आधिकारिक अधिसूचना में सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें गृह विभाग (पुलिस अनुभाग), सरकार के बिहार अग्निशमन सेवा के तहत सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी के कुल 21 पद शामिल है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार विज्ञान में ग्रेजुएट पास सहित कुछ एक्स्ट्रा शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन डेट्स ?

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन स्टार्ट - 02 मई, 2023
बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई, 2023

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 100 रुपये और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क है। कृपया अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी अधिसूचना देखें।

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए योग्यता ?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास विज्ञान में स्नातक की डिग्री या फायर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या मैकेनिकल /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) से डिवीजनल ऑफिसर कोर्स और केंद्र सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/संगठन से वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी के लिए 03 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar 2023: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट जारी, देखें पूरी डिटेल्स

bp_ath.jpg


बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. गृह विभाग सरकार की बिहार अग्निशमन सेवा विज्ञापन पर क्लिक करें।
4. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
5. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
6. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए 30 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YDNCM9a

No comments:

Post a Comment