Friday, April 7, 2023

Recruitment 2023: यूपी में जल्द होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

UP Anganwadi Recruitment: उत्तर प्रदेश में जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपी में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 53 हजार आंगनवाड़ी के पदों को भरने जा रहा है। यह भर्ती नई चयन प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। नई चयन प्रक्रिया को लेकर यूपी सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। प्रदेश में कई साल से आंगनबाड़ी के पद पर भर्ती नहीं हुई है। जिसके चलते राज्य में हजारों की संख्या में पद खाली हैं। आप को बता दे पहले आंगनवाड़ी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता 10वीं पास थी और अधिकतम उम्र 45 साल थी। अब इसे बदलकर योग्यता 12वीं पास तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गयी है। विभाग की ओर से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

 

कब जारी होगी भर्ती अधिसूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार निदेशालय ने भर्ती के लिए राज्य के सभी जनपदों से खाली पड़े पद की संख्या का ब्यौरा मांगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत या मई के पहले हफ्ते में भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसे इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।

आवश्यक योग्यता ?

आप को बता दे पहले आंगनवाड़ी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता 10वीं पास थी और अधिकतम उम्र 45 साल थी। अब इसे बदलकर योग्यता 12वीं पास तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गयी है।

यह भी पढ़ें- SSC MTS: एसएससी एमटीएस 2022 के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 
aanganbari_b.jpg


आवेदन कैसे करना होगा ?

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य पदों पर भर्ती की विस्तृत और अधिक जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल सकेगी। अगर आवेदन ऑफलाइन होते है तो आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को उसी जिले से आईसीडीएस जिला कार्यालय में आईसीडीएस यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2023 आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।

योग्यता में परिवर्तन

आपको बता दें कि इससे पहले आंगनबाड़ी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता 10वीं पास थी और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होती थी। अब इसे बदलकर योग्यता 12वीं पास तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गयी है। इस संबंध में यूपी सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- UPSC: यूपीएससी जेई, प्रॉसिक्यूटर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूसाहना जारी

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zebH0AM

No comments:

Post a Comment