Thursday, April 6, 2023

Indian Army Agniveer: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Indian Army Agniveer Admit Card: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए बनारस में 17 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से तीन पारियों में कराई जाएगी। इसके लिए वाराणसी में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भारतीय थल सेना द्वारा देश भर में स्थिति आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) के माध्यम से की जाने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अगर आप ने अभी तक अपना एडमिट कार्र्ड डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा

 

17 अप्रैल से 3 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती 2023 के जारी अधिसूचना के माध्यम से परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई थी। इसके अनुसार सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 17 अप्रैल से किया जाना है। अग्निवीर भर्ती जनरल ड्यूटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक रोजाना तीन-तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CRPF में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, 5वीं से लेकर स्नातक पास वाले करें आवेदन

 
agniveer_a.jpg


कैसे डाउनलोड करें अग्निवीर एडमिट कार्ड ?

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर अग्निपथ सेक्शन में लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक करे।
4. लॉग-इन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में Online CBT Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इससे Indian Army Agniveer Admit Card 2023 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
6. अपना एडमिट कार्ड चेक कर लेना है और इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- SSC CGL: एसएससी सीजीएल के 7500 पदों के लिए देखें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T9lcCwX

No comments:

Post a Comment