CRPF Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) में कांस्टेबल के डेढ़ लाख पद भरे जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) द्वारा 1,29,929 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं। इसमें 1,25,262 पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी साथ ही 4667 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। ये 4667 सीटें केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में 1.30 लाख कांस्टेबल (General Duty) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
सीआरपीएफ कांस्टेबल के 1,29,929 पदों पर होगी भर्ती
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।
सीआरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया ?
सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) में कांस्टेबल के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता ?
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए। पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
परिवीक्षा अवधि (probation period) 2 वर्ष के लिए है और पे मैट्रिक्स 21700-69100 रुपये वेतन होगा। आप को बता दे आधिकारिक सूचना में आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को अभी साझा नहीं किया गया है। सीआरपीएफ मंत्रालय द्वारा आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अधिक और विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- CRPF में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, 5वीं से लेकर स्नातक पास वाले करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kj67eBy
No comments:
Post a Comment