Thursday, April 13, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में रोज़गार मेला (Rozgar Mela) नाम से एक अभियान शुरू किया था। पीएम मोदी के इस अभियान के तहत देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियाँ दी जाएंगी। रोज़गार मेला का तहत पीएम मोदी ने आज देश के युवाओं को 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा किया। पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित भी किया।


'आत्मनिर्भर भारत' से देश में बन रहे हैं रोज़गार के नए अवसर

पीएम मोदी ने रोज़गार मेला के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatmanirbhar Bharat) अभियान के तहत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के कई अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। देश की खिलौना इंडस्ट्री में काफी विकास आया है, जिससे कई पीढ़ियों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5KRCX9Z

No comments:

Post a Comment