Sunday, January 12, 2020

WBHRB Recruitment 2020 : Medical Technologist के 863 पदों पर निकली भर्ती

WBHRB Recruitment 2020 : पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (West Bengal Health Recruitment Board) (WBHRB) ने State स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यांण मंत्रालय के तहत पश्चिम बंगाल उप-स्वास्थ्य सेवा (West Bengal Sub-ordinate Health Services) में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड 3 (Medical Technologist Grade 3) पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 जनवरी, 2020 (रात 8 बजे) तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

WBHRB Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.net.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर recruitment for medical technologist लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, 'recruitment for medical technologist'लिंक पर क्लिक करें

-फिर नया पेज खुलेगा

-नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-'apply now' link लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्टर करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें

-आवेदन फीस भरें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

WBHRB Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 863

Medical Technologist (RD), Grade III - 49
Medical Technologist (ECG), Grade III - 317
Medical Technologist (RT), Grade III - 27
Medical Technologist (Dialysis), Grade III - 36
Medical Technologist (EEG/EMG), Grade III - 10
Medical Technologist (Cath Lab), Grade III - 13
Medical Technologist (Perfusionist), Grade III - 05
Medical Technologist (Critical Care), Grade III - 332
Medical Technologist (Audiometry), Grade III - 02
Medical Technologist (OT), Grade III - 72

 

 

WBHRB Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

 

WBHRB Recruitment 2020 : उम्र सीमा
1 जनवरी, 2019 के अनुसार, आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 39 से अधिक नहीं होनी चाहिए।


WBHRB Recruitment 2020 : जरूरी सूचना
-आधिकारिक वेबसाइट : wbhrb.net.in

-कुल पद : 863

-सैलेरी : 7100 से 37 हजार 600 रुपए

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 20 जनवरी, 2020

-आवेदन फीस : 160 रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QLWZVO

No comments:

Post a Comment