Sunday, January 5, 2020

Indian Railways Recruitment 2020 : 10वीं, 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती

Indian Railways Recruitment 2020 : पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने खेल कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 6 फरवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 14 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Indian Railways Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 7 जनवरी, 2020

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 6 फरवरी, 2020

Indian Railways Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-Level 2 (Gr. C) : 2 पद

-Level 1(Erstwhile Gr. D) : 12 पद

western railway Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए इन पदों के लिए 6 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

Western Railway Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
-Level 2 (Gr. C : उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 12 या समकक्ष पास कर रखी हो।

-Level 1(Erstwhile Gr. D) : उम्मीदवार ने क्लास 10 पास कर रखी हो या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी से National Apprenticeship Certificate (NAC) हासिल कर रखा हो या क्लास 10 पास करने के साथ साथ एनसीवीटी (Civil Engineering /Mechanical/Electrical/Signal & Telecom Departments) से National Apprenticeship Certificate (NAC) हासिल कर रखा हो।

Western Railway Recruitment 2020 : पे स्केल
-Level 2 (Gr. C) : 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए

-Level 1(Erstwhile Gr. D) : 18 हजार से 56 हजार 900 रुपए

Western Railway Recruitment 2020 : उम्र सीमा
-Level 2 (Gr. C) : 18 से 30 साल

-Level 1(Erstwhile Gr. D) : 18 से 33 साल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rUhaqM

No comments:

Post a Comment