Wednesday, January 15, 2020

PSTET Admit Card 2020 : आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

PSTET Admit Card 2020 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSEB) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Punjab State Teacher's Eligibility Test) (PSTET) के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। वेबसाइट पर जारी होते ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

PSTET Admit Card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट pseb.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर Admit Card Download लिंक को ढूंढे और उसपर क्लिक करें

-आपको नए लॉग इन पेज पर भेज दिया जाएगा

-अपनी डिटेल्स इा इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा PSTET admit card

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

PSTET Examination 2020 : जरूरी तारीखें
पीएसटीईटी परीक्षा (PSTET examination) दो चरणों - पेपर 1 और पेपर 2 में आयोजित होगी। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए अप्लाई किया है। जबकि, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने क्लास 6 से 8 को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 15 जनवरी, 2020

-परीक्षा की तारीख : 29 जनवरी, 2020

-पेपर 1 की समय सारिणी : 09.30 - 12.00 बजे

-पेपर 2 की समय सारिणी : 2.00 से 4.30 बजे

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र की हार्ड कॉपी लानी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2spsCuL

No comments:

Post a Comment