Wednesday, January 22, 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 438 पदों की बढ़ोतरी, आवेदन प्रक्रिया चार दिन रहेगी बंद, पढ़ें पूरी खबर


पुलिस कांस्टेबल चालक भर्ती (Police Constable Driver Recruitment) 5438 पदों के लिए होगी। पूर्व में भर्ती के लिए 5000 पद निर्धारित पद किए गए थे। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। अब कांस्टेबल पद के लिए 5085 और चालक के लिए 353 पद होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया नए पदों और जिलों की स्वीकृति के बाद वेबसाइट में अपडेशन (Updation in website) के कारण 23 से 26 जनवरी तक आवेदन नहीं भरे जा सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेंगे। सरकार की अधिसूचना (Notification) के बाद आयु में 1 वर्ष की शीतलता दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर होगी। संशोधित विज्ञप्ति में सामान्य और टीएसपी क्षेत्र (Tsp area) में विभिन्न क्षेत्रों और जिलों में पदों का वर्गीकरण भी किया गया है। खेल कोटे (Sports quota) में 2 प्रतिशत आरक्षण (2 percent reservation) के पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी (Release release) की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36iohaN

No comments:

Post a Comment