संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा (Indian Economic Service) (आईईएस 2019) (IES 2019) के हालिया परिणामों में उत्तीर्ण हुए 32 में से 18 उम्मीदवार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) (जेएनयू) (JNU) से संबद्ध रहे हैं। वर्तमान समय में जेएनयू विवादों में घिरा है। ऐसे में इस खबर का आना अपने आप में बड़ी बात है। जेएनयू विद्यार्थियों में से एक यशस्विनी सारस्वत ने परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की और इस साल शीर्ष 10 में प्रवेश करने वाली वह एकमात्र जेएनयू विद्यार्थी बन गईं हैं।
यह भी पढ़ें : Heavy Water Board recruitment 2020 : 185 पदों के लिए निकली भर्ती, यह है पात्रता मानदंड
हालांकि, जेएनयू प्रशासन (JNU Administration) ने आधिकारिक रूप से जेएनयू के उम्मीदवारों का आंकड़ा प्रस्तुत नहीं किया है लेकिन जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हां, हमारे 18 पूर्व विद्यार्थियों का चयन आईईएस (IES) के लिए हुआ है और यह विश्विद्यालय के लिए राहत की बात है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FR1E2u
No comments:
Post a Comment