एम्स पटना (AIIMS Patna) ने प्रोफेसर, सह आचार्य और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 15 फरवरी, 2020 तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (All India Institute of Medical Sciences Patna) (AIIMS Patna) भर्ती 2020 (Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Patna recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-प्रोफेसर : 30 पद
-सहायक प्रोफेसर : 16 पद
-अतिरिक्त प्रोफेसर : 5 पद
-सह आचार्य : 33 पद
AIIMS Patna Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
प्रोफेसर
-भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (Indian medical council Act of 1956) की तीसरी अनुसूची के 1 या 2 अनुसूची या भाग 2 में शामिल चिकित्सा योग्यता में डिग्री। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
-संबंधित विषय/विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
सह-आचार्य
-भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (Indian medical council Act of 1956) की तीसरी अनुसूची की 1 या 2 अनुसूची या भाग 2 या तीसरी अनुसूची में शामिल चिकित्सा योग्यता में डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
-संबंधित विषय/विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
सहायक प्रोफेसर
-भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (Indian medical council Act of 1956) की तीसरी अनुसूची की 1 या 2 अनुसूची या भाग 2 या तीसरी अनुसूची में शामिल चिकित्सा योग्यता में डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
-संबंधित विषय/विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
अतिरिक्त प्रोफेसर
-भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (Indian medical council Act of 1956) की तीसरी अनुसूची की 1 या 2 अनुसूची या भाग 2 या तीसरी अनुसूची में शामिल चिकित्सा योग्यता में डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
-संबंधित विषय/विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
AIIMS Patna recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 15 फरवरी, 2020 (शात 6 बजे) तक All India Institute of Medical Sciences Patna (AIIMS Patna) Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी तरह से पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले आवेदकों को O: 4LIR4E process के जरिए अप्लाई करना आवश्यक होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SO0k8d
No comments:
Post a Comment