SBI clerk recruitment 2020 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने एसबीआई क्लर्क 2020 (SBI clerk 2020) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशना जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के कुल 7 हजार 870 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 जनवरी,2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI Clerk Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर career link पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-latest notification के तहत Recruitment of Junior Associate लिंक पर क्लिक करें
-नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
-apply link पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-रजिस्टर करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
-सबमिट करें
SBI clerk recruitment 2020 : जरूरी सूचना
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 3 जनवरी, 2020
-अप्लाई करने की आखिरी तिथि : 26 जनवरी, 2020
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : फरवरी, 2020
-एसबीआई क्लर्क पेपर (प्रारंभिक) : फरवरी/मार्च, 2020
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : अप्रेल, 2020
-सामान्य, ओबीसी, श्वङ्खस् उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 750 रुपए
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवार : कोई आवेदन फीस
SBI clerk recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा
-न्यूनतम आयु सीमा : 20 साल
-अधिकतम आयु सीमा : 28 साल
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
SBI clerk recruitment 2020 : परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों की एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
परीक्षा को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाएग
-English : 30 प्रश्न
-Numerical ability : 35 प्रश्न
-Reasoning : 35 प्रश्न
मुख्य परीक्षा
190 प्रश्नों की ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी
-General/Finance Awareness : 50 प्रश्न
-English : 40 प्रश्न
-Quantitative aptitude : 50 प्रश्न
-Reasoning : 50 प्रश्न
डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35qmOia
No comments:
Post a Comment