sbi Clerk 2020 Notification: भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन को इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के कुल 7870 रिक्त पदों को भरा जाएगा। एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से 26 जनवरी 2020 तक चलेगी। एसबीआई क्लर्क पद के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में किया जाएगा। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा। भर्ती और पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
एसबीआई क्लर्क पद के लिए आवेदक का न्यूनतम ग्रेजुएशन होना जरुरी है। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के फाइनल इयर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन प्री और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्री परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय मिलेगा। फाइनल चयनित आवेदक 6 महीने के प्रोबेशन पीरियड पर होंगे।
आवेदन शुल्क
SC / ST / PWD / XS उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750रूपए
एक बार भुगतान किए गए शुल्क / सूचना शुल्क किसी भी खाते पर वापस नहीं किए जाएंगे और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 3 जनवरी 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 जनवरी 20204
प्रारंभिक परीक्षा के लिये कॉल लेटर: फरवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: फरवरी/मार्च 2020
मुख्य परीक्षा की तिथि: 19 अप्रैल 2020
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35nkGrf
No comments:
Post a Comment