SECL Recruitment 2019 : कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की सहायक कंपनी दक्षिण पूर्व कोलफील्डस लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited) ने टे्रड अपरेंटिस (Trade Apprentices) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
SECL Jobs 2019 : यह है आवेदन करने की आखिरी तारीख
SECL Online Application सबमिट करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई, 2019 है
SECL Apprentice : जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया करने की शुरुआत : 27 मई, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 23 जुलाई, 2019
SECL Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक : 1400 पद
-स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) : 50 पद
-स्टेनोग्राफर (हिंदी) : 50 पद
-इलेक्ट्रिशियन : 1600 पद
-सचिवीय सहायक (Secretarial Assistant) : 50 पद
-फिटर : 1600 पद
-वेल्डर (Gas and Electric) : 390 पद
-टर्नर (Turner) : 50 पद
-मशीनिस्ट (Machinist) : 50 पद
-डीजल मैकेनिक : 120 पद
-Draughtsman (Civil) : 25 पद
-Draughtsman (Mechanical) : 15 पद
-Mechanic Auto Electrical and Electronic : 100 पद
-प्लंबर : 50 पद
-कारपेंटर : 50 पद
SECL Apprentice jobs : पात्रता मानदंड
-NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से ITI course और मांग के अनुसार 8/10 परीक्षा पास कर रखी हो
-अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार recruitment notification का अध्ययन कर लें
SECL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
23 जुलाई, 2019 की गणना के अनुसार, Stenographer, Draughtsman, COPA और secretarial assistant trade के लिए उम्मीदवार की उम्र 16 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य टे्रडों के लिए 18 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
SECL Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.secl.gov.in पर लॉग इन कर 23 जुलाई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IfrgXo
No comments:
Post a Comment