Saturday, June 22, 2019

RPSC PRO Recruitment 2019 : जन संपर्क अधिकारी के 23 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें

RPSC PRO Recruitment 2019 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जन संपर्क अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

(i) नेशनल या स्टेट लेवल पेपर में या नेशनल न्यूज एजेंसियों या केंद्रीय या राज्य के जनसंपर्क या सूचना और ब्रॉड-कास्टिंग विभाग में जर्नलिज्म के 5 साल के अनुभव के साथ विधि द्वारा भारत में स्थापित विश्वविद्यालय की डिग्री

(iv) रिपोर्टर (v) प्रदर्शनी सहायक (vi) सहायक जनसंपर्क अधिकारी (vii) रंगमंच सहायक
या
एक मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा के साथ भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय की डिग्री।
या
भारत में कानून द्वारा स्थापित एक विश्वविद्यालय के हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर और राष्ट्रीय या राज्य स्तर केंद्रीय या राज्य के सार्वजनिक संबंध या सूचना और प्रसारण विभाग में पत्रकारिता के 3 वर्षों का अनुभव

(ii) देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। यदि विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होगी तो आयोग संवीक्षा परीक्षा आयोजित कर परीक्षार्थियों की संख्या यथोचित सीमा तक कम कर सकता है।

परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम
संवीक्षा परीक्षा वस्तुनिष्ठ रुप में ली जाएगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

आवेदन प्रक्रिया
उक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। आवेदन पत्र SSO पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 350 रूपए।
नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/SBC के लिए - 250 रूपए।
SC/ST और निःशक्तजन के लिए आवेदन शुल्क - 150 रूपए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Y1iovm

No comments:

Post a Comment