Monday, June 17, 2019

Police recruitment 2019 : 2 हजार पदों के लिए निकली भर्ती, 30 जून तक करें अप्लाई

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (State Level Police Recruitment Board), असम ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जून को शुरू हो गई है और उम्मीदवार 30 जून तक 2 हजार पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर स्टेनो, डीईओ (DEO), टाइपिस्ट, श्चद्गशठ्ठ सहित विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये सभी पद दो साल के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे और बाद में निर्धारित वेतन के साथ वार्षिक आधार पर नवीकरण किए जाएंगे।

Assam Police recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-Data Entry Operator : 400 पद

-UDA-cum - Accountant : 200 पद

-Stenographer Gr. : 200 पद

-Lower Division Assistant : 200 पद

-Bench Assistant : 200 पद

-Typist : 200 पद

-Copyist : 200 पद

-Office Peon : 200 पद

-Chowkidar : 200 पद

Assam Police recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
UDA-cum - Accountant- Graduate in Commerce

Stenographer Gr- Graduate in any discipline

Lower Division Assistant- Graduate in any discipline

Bench Assistant- Graduate in any discipline

Typist- Graduate in any discipline

Copyist- HSSLC passed

नोट : उम्मीदवार भारत का नागरिक होने के साथ साथ असम राज्य का निवासी होना चाहिए

Assam Police recruitment 2019 : सैलेरी
Data entry operator : 10 हजार रुपए

UDA-cum-accountant : 35 हजार रुपए

Stenographer Gr : 35 हजार रुपए

Lower Division Assistant : 30 हजार रुपए

Bench Assistant : 30 हजार रुपए

Typist : 30 हजार रुपए

Copyist : 9 हजार रुपए

Office Peon : 9 हजार रुपए

Chowkidar : 9 हजार रुपए

Assam Police recruitment 2019 : आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी

Assam Police recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और practical test के आधार पर होगा

डिटेल्स
-लिखित परीक्षा इन पदों के लिए होगी : Stenographer Gr.III, Bench Assistant and Typist, Data Entry Operator, Copyist and UDA-cum-Accountant

-practical test इन पदों के लिए होगा : Stenographer, Data Entry Operator, Typist, Bench Assistant, Lower Division Assistant, and Copyist

-Peon और chowkidar posts के लिए physical test और viva होगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IRFqhD

No comments:

Post a Comment