Tuesday, June 25, 2019

ग्राम स्वयंसेवक के 4 लाख पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Andhra Pradesh Gram Panchayat volunteer Recruitment 2019 : आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Govt) ने सभी पात्र लाभार्थियों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए ग्राम स्वयंसेवकों (village volunteers) की भर्ती के आदेश जारी किए हैं। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gramavolunteer.ap.gov.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 5 जुलाई तक किए जा सकते हैं और जांच के बाद चयन समिति द्वारा 11 से 25 जुलाई तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। चयनित स्वयंसेवकों को 1 अगस्त को सूचना पत्र भेजे जाएंगे। चयनितों के लिए प्रेरण और प्रशिक्षण 5 से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। सभी स्वयंसेवकों को आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को नियुक्त किया जाएगा जब ग्राम स्वयंसेवक (village volunteers) योजना को लांच किया जाएगा।

30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाई एस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने ग्राम स्वयंसेवकों के 4 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानदेय के रूप में दिए जाएंगे और उनकी जिम्मेदारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाना होगा।

पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को उस गांव या ग्राम पंचायत का निवासी होना होगा, जिसके लिए वह आवेदन कर रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों के लिए पद के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष होनी चाहिए, जबकि एजेंसी या आदिवासी क्षेत्रों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं रखी गई है।

आरक्षण के लिए मानदंड
आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा और प्रत्येक क्षेणी में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। 30 जून, 2019 के अनुसार, जो उम्मीदवार 18 साल के हो गए हैं, लेकिन 35 साल से अधिक नहीं हैं, वे ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का इंटरव्यू चयन समिति द्वारा लिया जाएगा। मंडल स्तर पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्राम स्थर पर पंचायत सचिव और मंडल स्तर पर MPDO ग्राम स्वयंसेवकों के प्रदर्शन की निगरानी करेंगे। जिला स्तर पर स्वयंसेवकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J8swMr

No comments:

Post a Comment