Sunday, June 2, 2019

इन सरकारी विभागों में शुरू हुई भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) के तहत रामागुण्डम फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली ने हाल ही नॉन एग्जीक्यूटिव्स पद के कुल 79 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-II (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन व कैमिकल लैब), स्टोर असिस्टेंट ग्रेड-II और फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 अप्रेल, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 09 जून, 2019

चयन : ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व इंस्ट्रूमेंटेशन में नियमित तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। कैमिस्ट्री विषय के साथ तीन वर्षीय बीएससी डिग्री पास होना जरूरी है। किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा स्टेट मेडिकल काउंसिल के तहत फार्मेसी में रेगुलर डिप्लोमा प्राप्त होना अहम है।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.nationalfertilizers.com

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), नई दिल्ली
पद : मैनेजमेंट ट्रेनीज (टेक्नीकल) (142 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 जून, 2019

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडग़पुर
पद : जॉब असिस्टेंट (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जून, 2019

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस)
पद : प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट (11 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 07 जून, 2019

राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट, नई दिल्ली
पद : कंसल्टेंट (फाइनेंस व एकेडेमिक), ट्रेनिंग एसोसिएट, केयरटेकर, प्रोग्राम असिस्टेंट व पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जून, 2019

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे
पद : डोमेन एनालिस्ट (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EOhWJf

No comments:

Post a Comment