Wednesday, March 6, 2019

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2018 जल्द, जानें कितनी जा सकती है कट ऑफ

RPSC Sr. Teacher Result Exam 2018 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित की हुई लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी हाल ही जारी कर, आपत्तियां मांगी गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 2nd Grade Teacher के 8162 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी के बाद परिणाम की तैयारियां की जा रही है । RPSC में बहुत सी भर्तियों के परीक्षा कार्यक्रम के चलते RPSC Sr. Teacher Result Exam 2018 जारी करने में अभी थोड़ा समय जरूर लग सकता है। लेकिन इसी महीने के अंत तक परिणाम जारी होने की संभावना हैं। हिंदी विषय की कटऑफ 384 से 390 तक रह सकती है। अंग्रेजी विषय की 376 तक जाने की संभावना है। गणित विषय की 226 तक जा सकती है। विज्ञान विषय की कटऑफ 293 तक रह सकती है। संस्कृत विषय की 378 हो सकती है। सामाजिक विज्ञान विषय की कटऑफ पिछली भर्ती से कम जाने की संभावना है और यह 318 तक हो सकती है।

RPSC 2nd Grade Teacher Result And Cutoff Exam 2018

RPSC 2nd Grade Teacher Exam की बात की जाए तो उपस्थिति प्रतिशत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तुलना में ज्यादा होने से कटऑफ इसबार ज्यादा जाने की उम्मीद है। पहले दिन ग्रुप-ए के अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी। जयपुर जिले में 79 फीसदी अभ्यर्थीयों परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जयपुर में पहले दिन परीक्षा के लिए 91150 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 72004 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, 19146 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परिणामों की देखें तो कटऑफ ज्यादा रह सकती है लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के बाद कुछ अभ्यर्थी दोनों में शामिल होने के चलते भी परिणामों पर प्रभाव पड़ सकता है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 तक आयोजित हुई वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर,19 फरवरी से आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए लिंक ओपन किया गया था। आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2019 रखी गई थी। आपत्ति दर्ज करवाने के बाद अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा गठित टीम के द्वारा उन प्रश्नों पर किए गए विचार और अंतिम उत्तर कुंजी का इंतजार है। देखा जाए तो आयोग अंतिम उत्तर कुंजी जारी किए बिना भी आरपीएससी सेकंड टीचर परिणाम जारी कर सकता है। पिछली कई भर्तियां हाई कोर्ट में जाने के कारण अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VDtsNt

No comments:

Post a Comment